ETV Bharat / state

अयोध्या में गुमशुदा व्यक्ति का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 5:30 PM IST

कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर लापता हुए अधेड़ का अधजला शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया है. पुलिस को आशंका है कि वृद्ध की हत्या कर शव को जलाया गया है.

ayodhya crime news
अयोध्या में मिला अधेड़ का अधजला शव.

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर लापता हुए अधेड़ का अधजला शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के घर से कई साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि वृद्ध की हत्या कर शव को जलाया गया है.

लापता व्यक्ति का शव बरामद
मामला अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र स्थित हसनू कटरा का है. जहां दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के बड़े भाई अतुल खरे अपने मकान में अकेले रहते थे. अतुल खरे का परिवार लखनऊ में रहता है. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से निकले और देर रात तक वापस नहीं आए. देर रात परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह शहर के फैक्ट्री क्षेत्र से लापता अधेड़ का अधजला शव बरामद किया है.

व्यक्ति की हत्या के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया. जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो शव को छिपाने के लिए कूड़े के ढेर का सहारा लिया गया. फिलहाल अब तक व्यक्ति की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.


मृतक के घर से कई साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर आरोप तय कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

-आशीष तिवारी, एसएसपी

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर लापता हुए अधेड़ का अधजला शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के घर से कई साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि वृद्ध की हत्या कर शव को जलाया गया है.

लापता व्यक्ति का शव बरामद
मामला अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र स्थित हसनू कटरा का है. जहां दिल्ली दरवाजा मोहल्ले में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के बड़े भाई अतुल खरे अपने मकान में अकेले रहते थे. अतुल खरे का परिवार लखनऊ में रहता है. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से निकले और देर रात तक वापस नहीं आए. देर रात परिजनों ने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह शहर के फैक्ट्री क्षेत्र से लापता अधेड़ का अधजला शव बरामद किया है.

व्यक्ति की हत्या के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया. जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो शव को छिपाने के लिए कूड़े के ढेर का सहारा लिया गया. फिलहाल अब तक व्यक्ति की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.


मृतक के घर से कई साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर आरोप तय कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

-आशीष तिवारी, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.