ETV Bharat / state

सीएम योगी के दौरे से पहले सफाईकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना - अयोध्या नगर निगम

अयोध्या नगर निगम के कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर महापौर के खिलाफ नगर निगम परिषद में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि 5 अगस्त को सीएम योगी अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं.

अयोध्या नगर निगम
अयोध्या नगर निगम
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:01 PM IST

अयोध्या : 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं. लेकिन, उससे 2 दिन पहले ही अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के खिलाफ सफाईकर्मियों के लामबंद होने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न होती नजर आ रही है. कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर महापौर के खिलाफ नगर निगम परिषद में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

दरअसल इन दिनों महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जिस वार्ड में गंदगी पायी जा रही है, उस वार्ड के सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर सफाईकर्मियों के नेता विनय बाघमारे ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण महापौर नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें निलंबित किया जा रहा है.


सफाईकर्मियों कहना है कि जब तक सस्पेंड हुए सफाईकर्मियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. तब तक नगर निगम क्षेत्र में गंदगी फैली रहेगी. अयोध्या नगर निगम में लगभग 1700 सफाई कर्मचारी हैं.

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वार्डों की सफाई नहीं हो रही है. नालियां बजबजा रही हैं. पानी की निकासी बंद हो गयी है. इसी के मद्देनजर महापौर ने प्रतिदिन वार्डों के निरीक्षण का अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के 1 साल: 5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी

अयोध्या : 5 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं. लेकिन, उससे 2 दिन पहले ही अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के खिलाफ सफाईकर्मियों के लामबंद होने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था छिन्न-भिन्न होती नजर आ रही है. कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ सफाईकर्मियों ने एकजुट होकर महापौर के खिलाफ नगर निगम परिषद में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

दरअसल इन दिनों महापौर ऋषिकेश उपाध्याय विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान जिस वार्ड में गंदगी पायी जा रही है, उस वार्ड के सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर सफाईकर्मियों के नेता विनय बाघमारे ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण महापौर नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें निलंबित किया जा रहा है.


सफाईकर्मियों कहना है कि जब तक सस्पेंड हुए सफाईकर्मियों को बहाल नहीं किया जाता, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. तब तक नगर निगम क्षेत्र में गंदगी फैली रहेगी. अयोध्या नगर निगम में लगभग 1700 सफाई कर्मचारी हैं.

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वार्डों की सफाई नहीं हो रही है. नालियां बजबजा रही हैं. पानी की निकासी बंद हो गयी है. इसी के मद्देनजर महापौर ने प्रतिदिन वार्डों के निरीक्षण का अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के 1 साल: 5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.