अयोध्याः नगर निगम अयोध्या के तीसरी वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा नगर निगम बनने के बाद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. अयोध्या को पयर्टन केन्द्र की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
विश्व स्तर के आर्किटेक्ट बनाएंगे विकास का नक्शा
अयोध्या के विकास का नक्शा बनाने का काम विश्व स्तर के आर्किटेक्ट करने जा रहे हैं. आने वाले दस से 15 सालों में अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी के रुप में स्थापित होगी. अयोध्या के बाद फैजाबाद नगर निगम के जुड़ने वाले गांवो में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन की व्यवस्था की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी टेंडर के लिए आमंत्रित
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कन्सल्टेंट कंपनी के आर्किटेक्ट अयोध्या के विकास का खाका खीचेंगे. इसके लिए 24 तारीख को टेंडर आमंत्रित किया जायेगा. कंपनी का चयन होने के उपरान्त उसे 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.
विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की होगी सुविधा
नगर निगम एयरपोर्ट से रामलला के मंदिर तक विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा. महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अयोध्या का उसकी महिमा और गरिमा के अनुरूप विकास किया जा रहा है.