ETV Bharat / state

विश्वस्तर पर होगी अयोध्या नगर निगम की पहचान, सुविधाएं होंगी हाईटेक

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:42 PM IST

अयोध्या नगर निगम अयोध्या के तीसरी वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा नगर निगम बनने के बाद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.

ayodhya
अयोध्या नगर निगम की तीसरी वर्षगांठ

अयोध्याः नगर निगम अयोध्या के तीसरी वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा नगर निगम बनने के बाद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. अयोध्या को पयर्टन केन्द्र की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.

ayodhya
नगर निगम की तीसरी वर्षगांठ पर सांसद लल्लू सिंह

विश्व स्तर के आर्किटेक्ट बनाएंगे विकास का नक्शा
अयोध्या के विकास का नक्शा बनाने का काम विश्व स्तर के आर्किटेक्ट करने जा रहे हैं. आने वाले दस से 15 सालों में अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी के रुप में स्थापित होगी. अयोध्या के बाद फैजाबाद नगर निगम के जुड़ने वाले गांवो में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन की व्यवस्था की जा रही है.

ayodhya
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद
हाईटेक होगा अयोध्या रेलवे स्टेशनअंतर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है. अयोध्या मंडल के सभी स्टेशनों को मंदिर मॉडल के रुप में विकसित किया जायेगा. फैजाबाद जगदीशपुर फोर-लेन मार्ग का निर्माण शुरू होने जा रहा है. यहां रिंग रोड़ निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.
ayodhya
पर्यटन की दृष्टि से शहर का होगा विकास
डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शनडोर टू डोर कलेक्शन के माध्यम से सभी 60 वार्डों में कूड़े के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है. नगर क्षेत्र में स्थित जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण, नए मार्गों का निर्माण, जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख नालों का निर्माण, पार्कों के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रगति पर है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी टेंडर के लिए आमंत्रित
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कन्सल्टेंट कंपनी के आर्किटेक्ट अयोध्या के विकास का खाका खीचेंगे. इसके लिए 24 तारीख को टेंडर आमंत्रित किया जायेगा. कंपनी का चयन होने के उपरान्त उसे 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की होगी सुविधा
नगर निगम एयरपोर्ट से रामलला के मंदिर तक विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा. महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अयोध्या का उसकी महिमा और गरिमा के अनुरूप विकास किया जा रहा है.

अयोध्याः नगर निगम अयोध्या के तीसरी वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा नगर निगम बनने के बाद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. अयोध्या को पयर्टन केन्द्र की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.

ayodhya
नगर निगम की तीसरी वर्षगांठ पर सांसद लल्लू सिंह

विश्व स्तर के आर्किटेक्ट बनाएंगे विकास का नक्शा
अयोध्या के विकास का नक्शा बनाने का काम विश्व स्तर के आर्किटेक्ट करने जा रहे हैं. आने वाले दस से 15 सालों में अयोध्या विश्व की सर्वोत्तम नगरी के रुप में स्थापित होगी. अयोध्या के बाद फैजाबाद नगर निगम के जुड़ने वाले गांवो में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन की व्यवस्था की जा रही है.

ayodhya
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद
हाईटेक होगा अयोध्या रेलवे स्टेशनअंतर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है. अयोध्या मंडल के सभी स्टेशनों को मंदिर मॉडल के रुप में विकसित किया जायेगा. फैजाबाद जगदीशपुर फोर-लेन मार्ग का निर्माण शुरू होने जा रहा है. यहां रिंग रोड़ निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा.
ayodhya
पर्यटन की दृष्टि से शहर का होगा विकास
डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शनडोर टू डोर कलेक्शन के माध्यम से सभी 60 वार्डों में कूड़े के संग्रहण का कार्य किया जा रहा है. नगर क्षेत्र में स्थित जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण, नए मार्गों का निर्माण, जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए प्रमुख नालों का निर्माण, पार्कों के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रगति पर है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी टेंडर के लिए आमंत्रित
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कन्सल्टेंट कंपनी के आर्किटेक्ट अयोध्या के विकास का खाका खीचेंगे. इसके लिए 24 तारीख को टेंडर आमंत्रित किया जायेगा. कंपनी का चयन होने के उपरान्त उसे 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की होगी सुविधा
नगर निगम एयरपोर्ट से रामलला के मंदिर तक विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा. महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अयोध्या का उसकी महिमा और गरिमा के अनुरूप विकास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.