ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के नजदीक अयोध्या, जानें कितने नए केस मिले - अयोध्या में कोरोना संक्रमण

अयोध्या जिले में मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम हो गया है. कोरोना संक्रमित लोगों की जांच में में सर्वाधिक 92 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

कोरोना संक्रमित लोगों की जांच
कोरोना संक्रमित लोगों की जांच
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 7:19 PM IST

अयोध्या: जिले में 03 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके मुकाबले 92 लोग स्वस्थ हुए है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर केवल 45 रह गई है. मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद कम हो गया है. कोरोना संक्रमित लोगों की जांच में सर्वाधिक 92 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

  • जिले में एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 03
  • ठीक हुए मरीजों की संख्या- 92
  • नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या - 1537
  • कोरोना टेस्ट के लिए गए सैम्पल - 1637
  • अब तक कुल पॉजिटिव केस -8104
  • अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या-7936
  • कोरोना के कुल ऐक्टिव केस - 45

    ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पर नियंत्रण
    जिले में लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या हजार के पार कर गई थी. आंकड़ा मई-जून के महीने में था. इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती गई. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में अधिक जागरूकता नहीं दिखाई दी थी. इसकी वजह से अप्रैल-मई के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े थे. बड़े पैमाने पर अन्य राज्यों से मजदूर और श्रमिक अपने घर लौटे थे. उनके साथ ही संक्रमण भी गांवों तक पहुंच गया था. अब तस्वीर बदल चुकी है. ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण से धीरे-धीरे मुक्त होते जा रहे है.

अयोध्या: जिले में 03 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसके मुकाबले 92 लोग स्वस्थ हुए है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर केवल 45 रह गई है. मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद कम हो गया है. कोरोना संक्रमित लोगों की जांच में सर्वाधिक 92 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

  • जिले में एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 03
  • ठीक हुए मरीजों की संख्या- 92
  • नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या - 1537
  • कोरोना टेस्ट के लिए गए सैम्पल - 1637
  • अब तक कुल पॉजिटिव केस -8104
  • अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या-7936
  • कोरोना के कुल ऐक्टिव केस - 45

    ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पर नियंत्रण
    जिले में लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या हजार के पार कर गई थी. आंकड़ा मई-जून के महीने में था. इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती गई. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में अधिक जागरूकता नहीं दिखाई दी थी. इसकी वजह से अप्रैल-मई के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े थे. बड़े पैमाने पर अन्य राज्यों से मजदूर और श्रमिक अपने घर लौटे थे. उनके साथ ही संक्रमण भी गांवों तक पहुंच गया था. अब तस्वीर बदल चुकी है. ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण से धीरे-धीरे मुक्त होते जा रहे है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.