अयोध्याः जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया. जहां से वह नीचे कूदने की धमकी देने लगा. किसान को हाईटेंशन लाइन के पोल चढ़ा देखकर हंगामे के बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने किसान से नीचे उतारने का प्रयास करते रहे. लेकिन किसान घंटों पोल पर खड़ा होकर मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करता रहा.
थाना रौनाही के थानाध्यक्ष के मुताबिक सोहावल तहसील क्षेत्र के बरई कला गांव निवासी चंद्रशेखर ने सवा 3 बीघा खेत बैनामा लिया है. चंद्रशेखर का आरोप है कि उसका रकबा कम है. इसके लिए उसने नक्शा दुरुस्त कराने के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया है. कई दिनों से समस्या निस्तारण के लिए वह तहसील के चक्कर लगा रहा है. लेकिन लेखपाल उसकी बात को अनसुना कर रहे हैं. चंद्रशेखर का आरोप है कि उसने खतौनी के लिए लेखपाल को 4 हजार रुपये भी दे रखे हैं, फिर भी न तो उसका रकबा पूर्ण करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, न ही उसकी खतौनी दी जा रही है. उसकी समस्या को अनदेखा कर लेखपाल और प्रधान मिल कर उसकी भूमि के बगल से चक रोड निकाल कर उसकी पटाई करा रहे हैं. इसी से नाराज होकर पीड़ित किसान हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया था.
फिलहाल घंटों चले ड्रामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसान को नीचे उतार लिया है. पीड़ित किसान के मामले की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई करने का आश्वासन दिया गया है. पुलिस टीम ने किसान को हाईटेंशन पोल से नीचे उतार लिया है.
यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी देकर ईसाई धर्म कबूल करवाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस