ETV Bharat / state

पीएम मोदी के निर्देशों का पूरी तरह से कराएंगे पालन: डीएम अयोध्या

मंगलवार को पीएम के संबोधन के बाद अयोध्या के डीएम ने कहा है कि वह पीएम के निर्देशों का जिले में पूरी तरह से पालन कराएंगे. लाॅकडाउन के पालन को लेकर अयोध्या प्रशासन पहले से भी सतर्क है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

dm ayodhya
अनुज कुमार झा, डीएम
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:34 PM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी को लेकर गंभीर है. लगातार जिलाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी निर्धारित दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लोगों के घरों तक होने की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के निर्देश पर लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने की बात कही जा रही है.

पीएम मोदी के निर्देशों का पूरी तरह से कराएंगे पालन: डीएम
जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, हालांकि तबलीगी जमात से आए यहां 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन गनीमत है कि सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. जिले में जमातियों समेत उनके संपर्क में आए कुल 26 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 10 लोग बीकापुर ब्लाक मुख्यालय भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर में हैं. यह सभी महाराष्ट्र के हैं. वहीं एक स्थानीय जमाती मौलवी समेत उसके संपर्क में आए 25 लोगों को अयोध्या के मंडलीय चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है.अब प्रशासन होगा अधिक सख्तजिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद और अधिक सख्ती बरती जाएगी. होम डिलीवरी सुनिश्चित होने के बाद अगले सप्ताह से नियम और सख्त हो जाएंगे. अनावश्यक लोगों के बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा का कहना है कि लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. लोग घरों से बाहर न निकलें इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी पर विशेष ध्यान है.होम डिलीवरी पर जोरमंगलवार को सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए 525 और दूध के 218 वाहन रवाना किए गए हैं. मंडी में करीब 300 किसान सब्जी लेकर आते हैं, जिनकी सब्जियों को वाहनों पर लोड कर होम डिलीवरी के लिए भेजा जाता है. वहीं आवश्यक वस्तुओं की निर्धारित सभी दुकानों पर होम डिलीवरी का पोस्टर चस्पा किया गया है, जिस पर एक्टिव मोबाइल नंबर अंकित है. मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग अपने घरों में आवश्यक वस्तु की सप्लाई प्राप्त कर सकते हैं.रबी की फसलों की कटाई की छूटरबी की फसलों की कटाई प्रतिबंधित नहीं है. लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर गेहूं और रबी की अन्य फसलों की कटाई की जा रही है. जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि फसलों की कटाई की अनुमति दी गयी है.15 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीदअयोध्या में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जिला अधिकारी अनुज झा ने कहा है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए किसानों के गेहूं की खरीद केंद्रों पर 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी को लेकर गंभीर है. लगातार जिलाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी निर्धारित दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लोगों के घरों तक होने की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के निर्देश पर लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने की बात कही जा रही है.

पीएम मोदी के निर्देशों का पूरी तरह से कराएंगे पालन: डीएम
जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है, हालांकि तबलीगी जमात से आए यहां 11 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन गनीमत है कि सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. जिले में जमातियों समेत उनके संपर्क में आए कुल 26 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 10 लोग बीकापुर ब्लाक मुख्यालय भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर में हैं. यह सभी महाराष्ट्र के हैं. वहीं एक स्थानीय जमाती मौलवी समेत उसके संपर्क में आए 25 लोगों को अयोध्या के मंडलीय चिकित्सालय राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है.अब प्रशासन होगा अधिक सख्तजिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद और अधिक सख्ती बरती जाएगी. होम डिलीवरी सुनिश्चित होने के बाद अगले सप्ताह से नियम और सख्त हो जाएंगे. अनावश्यक लोगों के बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा का कहना है कि लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. लोग घरों से बाहर न निकलें इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी पर विशेष ध्यान है.होम डिलीवरी पर जोरमंगलवार को सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए 525 और दूध के 218 वाहन रवाना किए गए हैं. मंडी में करीब 300 किसान सब्जी लेकर आते हैं, जिनकी सब्जियों को वाहनों पर लोड कर होम डिलीवरी के लिए भेजा जाता है. वहीं आवश्यक वस्तुओं की निर्धारित सभी दुकानों पर होम डिलीवरी का पोस्टर चस्पा किया गया है, जिस पर एक्टिव मोबाइल नंबर अंकित है. मोबाइल नंबर पर फोन करके लोग अपने घरों में आवश्यक वस्तु की सप्लाई प्राप्त कर सकते हैं.रबी की फसलों की कटाई की छूटरबी की फसलों की कटाई प्रतिबंधित नहीं है. लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त पर गेहूं और रबी की अन्य फसलों की कटाई की जा रही है. जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा है कि फसलों की कटाई की अनुमति दी गयी है.15 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीदअयोध्या में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है. इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जिला अधिकारी अनुज झा ने कहा है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए किसानों के गेहूं की खरीद केंद्रों पर 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.