ETV Bharat / state

डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा 'अवाम का सिनेमा' फिल्म फेस्टिवल का आयोजन - ayodhya film festival organized on digital platform 2020

अयोध्या जिले में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 'अवाम का सिनेमा' फिल्म फेस्टिवल को डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा. यह फैसला कोरोना महामारी के चलते किया गया है. इसकी जानकारी अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने दी है.

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल.
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:08 AM IST

अयोध्‍याः अयोध्या फ‍िल्‍म फेस्टिवल द्वारा आयोजित 'अवाम का सिनेमा' इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के बीच ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर ही आयोजित होगा. मंगलवार 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक डिजिटल प्लेटफार्म पर यह आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से लोग जुड़ेंगे. साझी संस्‍कृति के विरासत की नगरी अयोध्‍या में अशफाक-बिस्मिल जैसे क्रांतिवीरों को समर्पित यह आयोजन लगातार चौदह वर्ष से आयोजित होता रहा है. साझी विरासत को संजोए रखने और कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए इस आयोजन को संक्रमण के खतरों के बीच ऑनलाइन ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने बताया कि 15 दिसंबर से पूर्व के वर्षों की भांति फ‍िल्‍मों का मेला धर्म नगरी अयोध्‍या में लगेगा. देश-विदेश से आयोजन से जुड़कर लोग वैश्विक आयोजन का हिस्‍सा बनेंगे. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के जरिए सिने पटल को अयोध्‍या और अवध क्षेत्र में भी संभावनाओं के लिए बॉलीवुड को अवसर देता रहा है. समय-समय पर इस आयोजन से फ‍िल्‍मी जगत की हस्तियां भी जुड़ती रही हैं. आयोजक शाह ने बताया कि इसे सीधे ड्राइंग रूम में लाना या हमारे दर्शकों के लिए जाे कहीं भी हो वह अयोध्या में आम तौर पर आयोजित होने वाला त्योहार से इस साल से ऑनलाइन जुड सकेंगे. दर्शकों के साथ जुड़ने का अवसर और लोगों को आमंत्रित करने का क्रम पूरा होने के बाद अब फिल्मों के लिए आभासी स्क्रीनिंग का भी शहर के लोगों के लिए पहला मौका होगा.

चैनल की सदस्यता लेकर लोग लेंगे आयोजन का लुत्फ

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान फिल्मों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि दर्शकों को इससे जुड़ने के लिए खुद को प्‍लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा और फिल्में देखने के लिए चैनल पर सदस्यता लेनी होगी. 14वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा कि एक अंतहीन बदलते क्षितिज पर नए अनुभवों का सामना करते हुए एक सामूहिक भावना और ऊर्जा का एक सुंदर चलचित्र ही अयोध्‍या फ‍िल्‍म समारोह की सफलता रही है. फिल्मों कलाकारों और इसके पीछे निर्माताओं का जश्न अयोध्‍या में प्रतिवर्ष मनता आया है. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच भी आयोजन रद्द नहीं हो रहा है और मंच फ‍िल्‍म निर्माताओं और निर्देशकों को हमेशा की तरह ही मिलता रहेगा. आयोजन के दौरान फीचर फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री फ‍िल्‍में भी दिखाई जाएंगी.

इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन

आयोजन में राम कमल मुखर्जी अभिनीत सेलिना जेटली, लिलेट दुबे द्वारा रितुपर्णो घोष को श्रद्धांजलि, पद्मव्यूह अभिनीत पूजा बत्रा, अल्बानिया से वाल्मिर टर्टिनी द्वारा सील, खुश्बू द्वारा मार्टिन जीसस कोजलोवस्की डेनमार्क से, कोलम जनजाति द्वारा जेनिफर अल्फोंस, मनरूपा (मन का प्रतिबिंब) किरण हेगड़े द्वारा, प्रिंस द्वारा मूर्ख सहित कई फ‍िल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

अयोध्‍याः अयोध्या फ‍िल्‍म फेस्टिवल द्वारा आयोजित 'अवाम का सिनेमा' इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के बीच ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर ही आयोजित होगा. मंगलवार 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक डिजिटल प्लेटफार्म पर यह आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से लोग जुड़ेंगे. साझी संस्‍कृति के विरासत की नगरी अयोध्‍या में अशफाक-बिस्मिल जैसे क्रांतिवीरों को समर्पित यह आयोजन लगातार चौदह वर्ष से आयोजित होता रहा है. साझी विरासत को संजोए रखने और कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए इस आयोजन को संक्रमण के खतरों के बीच ऑनलाइन ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने बताया कि 15 दिसंबर से पूर्व के वर्षों की भांति फ‍िल्‍मों का मेला धर्म नगरी अयोध्‍या में लगेगा. देश-विदेश से आयोजन से जुड़कर लोग वैश्विक आयोजन का हिस्‍सा बनेंगे. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के जरिए सिने पटल को अयोध्‍या और अवध क्षेत्र में भी संभावनाओं के लिए बॉलीवुड को अवसर देता रहा है. समय-समय पर इस आयोजन से फ‍िल्‍मी जगत की हस्तियां भी जुड़ती रही हैं. आयोजक शाह ने बताया कि इसे सीधे ड्राइंग रूम में लाना या हमारे दर्शकों के लिए जाे कहीं भी हो वह अयोध्या में आम तौर पर आयोजित होने वाला त्योहार से इस साल से ऑनलाइन जुड सकेंगे. दर्शकों के साथ जुड़ने का अवसर और लोगों को आमंत्रित करने का क्रम पूरा होने के बाद अब फिल्मों के लिए आभासी स्क्रीनिंग का भी शहर के लोगों के लिए पहला मौका होगा.

चैनल की सदस्यता लेकर लोग लेंगे आयोजन का लुत्फ

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान फिल्मों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि दर्शकों को इससे जुड़ने के लिए खुद को प्‍लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा और फिल्में देखने के लिए चैनल पर सदस्यता लेनी होगी. 14वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा कि एक अंतहीन बदलते क्षितिज पर नए अनुभवों का सामना करते हुए एक सामूहिक भावना और ऊर्जा का एक सुंदर चलचित्र ही अयोध्‍या फ‍िल्‍म समारोह की सफलता रही है. फिल्मों कलाकारों और इसके पीछे निर्माताओं का जश्न अयोध्‍या में प्रतिवर्ष मनता आया है. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच भी आयोजन रद्द नहीं हो रहा है और मंच फ‍िल्‍म निर्माताओं और निर्देशकों को हमेशा की तरह ही मिलता रहेगा. आयोजन के दौरान फीचर फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री फ‍िल्‍में भी दिखाई जाएंगी.

इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन

आयोजन में राम कमल मुखर्जी अभिनीत सेलिना जेटली, लिलेट दुबे द्वारा रितुपर्णो घोष को श्रद्धांजलि, पद्मव्यूह अभिनीत पूजा बत्रा, अल्बानिया से वाल्मिर टर्टिनी द्वारा सील, खुश्बू द्वारा मार्टिन जीसस कोजलोवस्की डेनमार्क से, कोलम जनजाति द्वारा जेनिफर अल्फोंस, मनरूपा (मन का प्रतिबिंब) किरण हेगड़े द्वारा, प्रिंस द्वारा मूर्ख सहित कई फ‍िल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.