अयोध्या: डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं. विद्यार्थियों को घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस को पूरी तरह से सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है. कर्मचारियों को वायरस से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. इसका असर विश्वविद्यालय से संबंधित करीब 650 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों पर प्रभाव पड़ेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों और परीक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से बचने के लिए अयोध्या प्रशासन चलाएगा जागरूकता अभियान
इस बीच छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी गई है. कुलपति का कहना है कि इसके लिए विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वह ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था करें. इस बीच विश्वविद्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है.