ETV Bharat / state

अयोध्या: ग्राम सभा सदस्य के घर में घुसकर मारपीट

यूपी के अयोध्या जिले में ग्राम सभा सदस्य और सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई बाकी अपराधी खुले में घूम रहे हैं.

ayodhya crime news
ग्राम सभा सदस्य पर हमला.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:08 AM IST

अयोध्या: जिले के तारुन थाना क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई को लेकर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

हमले की जानकारी देते ग्राम सभा सदस्य.

मामला अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा पाली अचलपुर का है. जहां गोपालापुर निवासी ग्राम सभा सदस्य और सपा कार्यकर्ता गया प्रसाद यादव के साथ मारपीट की गई है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित का कहना है कि गांव में एक रोड बनाने को लेकर कार्य योजना के बारे में पूछने पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद लोगों ने घर में घुसकर हमला किया.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी ब्लॉक प्रमुख के साथ रहने वाले ठेकेदार के सहयोगी हैं. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामले में 151 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है. आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वो खुले में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में कांस्ट्रक्शन कंपनियां दे रहीं डेमो, तराशे गए पत्थरों को चमाने का हो रहा ट्रायल

पीड़ित ग्राम सभा सदस्य और सपा कार्यकर्ता गया प्रसाद ने मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 15 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया था. केवल दो लोगों पर कार्रवाई की गई है. बाकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. वे खुले में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

अयोध्या: जिले के तारुन थाना क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई को लेकर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. वहीं आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

हमले की जानकारी देते ग्राम सभा सदस्य.

मामला अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा पाली अचलपुर का है. जहां गोपालापुर निवासी ग्राम सभा सदस्य और सपा कार्यकर्ता गया प्रसाद यादव के साथ मारपीट की गई है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित का कहना है कि गांव में एक रोड बनाने को लेकर कार्य योजना के बारे में पूछने पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद लोगों ने घर में घुसकर हमला किया.

पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी ब्लॉक प्रमुख के साथ रहने वाले ठेकेदार के सहयोगी हैं. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मामले में 151 की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है. आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वो खुले में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में कांस्ट्रक्शन कंपनियां दे रहीं डेमो, तराशे गए पत्थरों को चमाने का हो रहा ट्रायल

पीड़ित ग्राम सभा सदस्य और सपा कार्यकर्ता गया प्रसाद ने मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 15 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया था. केवल दो लोगों पर कार्रवाई की गई है. बाकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. वे खुले में घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.