अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से जोड़ने के लिए यूपी सरकार ने कवायद तेज कर दी है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर विमान उतारने के लिए 2 किलोमीटर का रन-वे जरूरी है. इसमें से 1500 मीटर का रन-वे उपलब्ध है. शेष जमीन जल्द ही कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जाएगी. दो दिन पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह करोला ने एयरपोर्ट निर्माण के संबंध में जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया था. जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण की प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एयरपोर्ट का रन-वे बनाने के लिए जमीन अधिग्रहित कर ली गई है.
प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा
बता दें यह प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी. एयरपोर्ट बनते ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एयरपोर्ट 600 एकड़ पर प्रस्तावित है. खास बात यह है कि इसका रन-वे 2 किलोमीटर का होगा. इसमें एटीआर (Regional Transport Airplanes) जैसे विमान भी लैंड कर सकेंगे.