अयोध्या: जिले के डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में सेना भर्ती प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो चुकी है. जहां, भर्ती प्रक्रिया में आने वाले युवाओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, उनके लिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते युवा खुले में घास के बीच रोड पर रहने को मजबूर हैं.
भर्ती प्रक्रिया सिपाही, डीजी क्लर्क, धार्मिक शिक्षक, लिपिक और ट्रेडमैन के लिए की जा रही है. सोमवार को पहले दिन बिहार और मध्य प्रदेश के करीब 400 युवाओं ने दौड़ लगाई, जिनमें से 3 युवाओं को चयनित किया गया.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: जर्जर छतों के नीचे पल रहा है प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का 'भविष्य'
भर्ती प्रक्रिया का विवरण
14 अक्टूबर- बिहार और मध्य प्रदेश
15 अक्टूबर- उत्तर प्रदेश
16 अक्टूबर- ओडिशा
17 अक्टूबर- उत्तराखंड
18 अक्टूबर- झारखंड
19 अक्टूबर -छत्तीसगढ़
20- अक्टूबर धार्मिक शिक्षक भर्ती (समस्त प्रांत)
यह भी पढ़ें: पुष्पेंद्र यादव मामला: साजिश या एनकाउंटर, यूपी पुलिस पर उठे सवाल
युवाओं के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हम रोड पर रहने को मजबूर हैं.
अभ्यर्थी
हमारे रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
अभ्यर्थी