अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी मंदिर में रविवार को दो नए पुजारियों की नियुक्ति की गई. बसंतिया पट्टी के चंद्रमा दास और अखिलेश दास को एक वर्ष की अवधि के लिए हनुमानगढ़ी का पुजारी नियुक्त किया गया है. बसंतिया पट्टी अनी अखाड़ा के सरपंचों की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं नवनियुक्त पुजारियों को गोपनीयता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई.
सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में चार पट्टी के माध्यम से पूजा-अर्चना और सेवा की जाती है. इसमें सागरिया पट्टी, बसंतिया पट्टी, उज्जैनिया पट्टी और हरिद्वारी पट्टी की पंचायती व्ययवस्था है, जिसमें सर्वोच्च हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन होते हैं. इस समय हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन प्रेमदास महाराज हैं.
हनुमानगढ़ी में पुजारी की नियुक्ति से पहले एक विशेष तरह की शपथ दिलाई जाती है, जिसमें मंदिर की पूजा-अर्चना की गोपनीयता को जीवन भर किसी भी व्यक्ति को न बताई जाए. माना जाता है कि गर्भ ग्रह में विराजमान हनुमान जी सरकार की जो पूजा-अर्चना है, वह अत्यंत गोपनीय हैं और हनुमानगढ़ी में सच्चे दिल से श्रद्धालु जो भी मांगता है, उसकी हर कामना जरूर पूरी होती है.
ऐसी मान्यता है कि हनुमान अयोध्या के राजा हैं. महंतों की बैठक में सरपंच रामकृष्ण दास, महंत संत रामदास, प्रेम शंकर दास, सुरेश दास, महंत गौरी शंकर दास एवं महंत मया दास शामिल रहे.