ETV Bharat / state

नि:शुल्क होगी नक्सली हमले में शहीद के बच्चों की पढ़ाई

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:46 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए थे और 32 घायल हैं. इस हमले में अयोध्या के राजकुमार यादव भी शहीद हो गए. शहीद जवान के दो बच्चे अयोध्या अकैडमी में पढ़ाई कर रहे हैं, जहां के प्रबंधक ने शहीद के बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क करने की घोषणा की है.

अयोध्या के शहीद जवान राजकुमार यादव भी शहीद
अयोध्या के शहीद जवान राजकुमार यादव भी शहीद

अयोध्या: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के लाल राजकुमार यादव की शहादत पर अयोध्या के साथ पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. आज भी समाज के लोग शहीद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. लोग परिवार की हर संभव मदद करना चाह रहे हैं. शहीद जवान के दो बच्चे अयोध्या अकैडमी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां के प्रबंधक ने बच्चों की पूरी पढ़ाई नि:शुल्क करने की घोषणा की है.

शहीद जवान राजकुमार यादव की बच्चों के साथ फाइल फोटो.
शहीद जवान राजकुमार यादव की बच्चों के साथ फाइल फोटो.

शिक्षा और सभी सुविधाएं नि:शुल्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शहीद परिवार को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुकी है. शहीद के नाम एक सड़क भी बनाई जाएगी. इसके साथ-साथ नगर के समाजसेवी भी शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. शहीद राजकुमार यादव के दोनों पुत्र अयोध्या के प्रतिष्ठित अयोध्या अकैडमी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यहां के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने शहीद परिवार के दोनों बच्चों की पूरी शिक्षा की फीस, किताब-कॉपी और सभी सुविधाओं को निशुल्क देने की घोषणा की है.
पढ़ें- अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के करीब मांस-मदिरा की बिक्री, भड़के महंत परमहंस दास


विद्यालय वहन करेगा खर्च
प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बताया कि शहीद राजकुमार यादव के दोनों पुत्र शिवम यादव कक्षा 10 और हिमांशु यादव कक्षा 6 के छात्र हैं. दोनों छात्रों की फीस स्कूल की अंतिम कक्षा 12 तक माफ की जा रही है. विद्यालय उक्त दोनों बच्चों की पाठ्यपुस्तक, यूनिफॉर्म इत्यादि का खर्च भी स्वयं वहन करेगा.

अयोध्या: छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के लाल राजकुमार यादव की शहादत पर अयोध्या के साथ पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. आज भी समाज के लोग शहीद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. लोग परिवार की हर संभव मदद करना चाह रहे हैं. शहीद जवान के दो बच्चे अयोध्या अकैडमी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां के प्रबंधक ने बच्चों की पूरी पढ़ाई नि:शुल्क करने की घोषणा की है.

शहीद जवान राजकुमार यादव की बच्चों के साथ फाइल फोटो.
शहीद जवान राजकुमार यादव की बच्चों के साथ फाइल फोटो.

शिक्षा और सभी सुविधाएं नि:शुल्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शहीद परिवार को 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुकी है. शहीद के नाम एक सड़क भी बनाई जाएगी. इसके साथ-साथ नगर के समाजसेवी भी शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. शहीद राजकुमार यादव के दोनों पुत्र अयोध्या के प्रतिष्ठित अयोध्या अकैडमी में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यहां के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने शहीद परिवार के दोनों बच्चों की पूरी शिक्षा की फीस, किताब-कॉपी और सभी सुविधाओं को निशुल्क देने की घोषणा की है.
पढ़ें- अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के करीब मांस-मदिरा की बिक्री, भड़के महंत परमहंस दास


विद्यालय वहन करेगा खर्च
प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बताया कि शहीद राजकुमार यादव के दोनों पुत्र शिवम यादव कक्षा 10 और हिमांशु यादव कक्षा 6 के छात्र हैं. दोनों छात्रों की फीस स्कूल की अंतिम कक्षा 12 तक माफ की जा रही है. विद्यालय उक्त दोनों बच्चों की पाठ्यपुस्तक, यूनिफॉर्म इत्यादि का खर्च भी स्वयं वहन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.