ETV Bharat / state

अयोध्या में मनमोहक रहा अन्नकूट महोत्सव, सुनें गायन - श्रीरामवल्लभाकुंज

लखो आनंद आज अन्नकूट है, घर-घर में सियावर को पवाने ने की छूट है। भोजन सुभक्ति से है बने भाति भाति के, एक से अनेक बने जाति जाति के।। इन पदों के साथ अयोध्या में सोमवार को भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया.

अन्नकूट महोत्सव
अन्नकूट महोत्सव
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:15 PM IST

अयोध्याः प्रसिद्ध वैष्णवपीठ श्रीरामवल्लभाकुंज सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां उदया तिथि की परंपरा के कारण आज यह महोत्सव मनाया गया. घंटों चले महोत्सव के आनंद में लोग डूबे रहे. पीठ के प्रमुख और सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने महोत्सव में अतिथियों का स्वागत किया.

अन्नकूट महोत्सव में गायन-वादन.

हृदय को आनंदित करने वाला रहा समारोह
पूड़ी कचौड़ी खाजा के बिछौना बिछायो, दही चीनी के सखी चोखा बनाओ, रचि-रचि महल बनाओ हो, लड्डू के सखी लट लटकायो l प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभा कुंज में अन्नकूट का पर्व गायन वादन और नृत्य त्रिवेणी के बीच 16 नवंबर को मनाया गया . इस अवसर पर पीठ के महंत रामशंकर दास, विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा महानगर अभिषेक मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने खुद भी अन्नकूट के पदों का गायन कर समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास और मधुरेश के अन्नकूट पदों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हुए. इस अवसर पर तबला वादन प्रसिद्ध वादक लाडली शरण का रहा.

दिव्य स्वरूप का दर्शन
समारोह में भगवान जानकी वल्लभ लाल को व्यंजनों का भोग लगाया गया. भगवान की दिव्य छवि का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे. मुख्य पुजारी रामाभिषेक दास ने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भगवान को विभिन्न रसायनों से युक्त जल से स्नान कराकर नूतन वस्त्र और दिव्य आभूषणों के जरिए अलंकृत किया. भगवान के इस दिव्य स्वरूप का दर्शन करने वाले बरबस उन्हें देखते ही रह जाते.

प्रभु को अर्पित करने का भाव
दही, पूड़ी, कचौड़ी, खाजा के बिछौना बिछायो, दही चीनी के सखी चोखा बनाओ, रचि रचि महल बनाओ हो, लड्डू के सखी लट लटकायो. आदि पदों में विभिन्न पकवानों से महल तैयार कर प्रभु को अर्पित करने का भाव प्रस्तुत किया गया.

अयोध्याः प्रसिद्ध वैष्णवपीठ श्रीरामवल्लभाकुंज सोमवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां उदया तिथि की परंपरा के कारण आज यह महोत्सव मनाया गया. घंटों चले महोत्सव के आनंद में लोग डूबे रहे. पीठ के प्रमुख और सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने महोत्सव में अतिथियों का स्वागत किया.

अन्नकूट महोत्सव में गायन-वादन.

हृदय को आनंदित करने वाला रहा समारोह
पूड़ी कचौड़ी खाजा के बिछौना बिछायो, दही चीनी के सखी चोखा बनाओ, रचि-रचि महल बनाओ हो, लड्डू के सखी लट लटकायो l प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभा कुंज में अन्नकूट का पर्व गायन वादन और नृत्य त्रिवेणी के बीच 16 नवंबर को मनाया गया . इस अवसर पर पीठ के महंत रामशंकर दास, विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा महानगर अभिषेक मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने खुद भी अन्नकूट के पदों का गायन कर समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास और मधुरेश के अन्नकूट पदों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हुए. इस अवसर पर तबला वादन प्रसिद्ध वादक लाडली शरण का रहा.

दिव्य स्वरूप का दर्शन
समारोह में भगवान जानकी वल्लभ लाल को व्यंजनों का भोग लगाया गया. भगवान की दिव्य छवि का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे. मुख्य पुजारी रामाभिषेक दास ने बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भगवान को विभिन्न रसायनों से युक्त जल से स्नान कराकर नूतन वस्त्र और दिव्य आभूषणों के जरिए अलंकृत किया. भगवान के इस दिव्य स्वरूप का दर्शन करने वाले बरबस उन्हें देखते ही रह जाते.

प्रभु को अर्पित करने का भाव
दही, पूड़ी, कचौड़ी, खाजा के बिछौना बिछायो, दही चीनी के सखी चोखा बनाओ, रचि रचि महल बनाओ हो, लड्डू के सखी लट लटकायो. आदि पदों में विभिन्न पकवानों से महल तैयार कर प्रभु को अर्पित करने का भाव प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.