अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए नींव को भरे जाने का काम मार्च के अंत में हर हाल में आरंभ कर दिया जाएगा, जिससे बरसात के पहले यह काम पूरा हो सके. मंदिर निर्माण का काम निर्बाध रूप से व समय से पूरा करना हमारा लक्ष्य है. यह बात श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कारसेवकपुरम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
फरवरी के अंत में कार्यों की समीक्षा
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 70 दिनों के अंदर नींव की खुदाई का काम हर हाल में पूरा करना चाहता है. इसके लिए हर संभव प्रयास चल रहे हैं. फरवरी के अंत में इन सब कामों की समीक्षा की जाएगी.
करीब 9 मीटर तक नींव की खुदाई
डॉ. मिश्र ने कहा कि करीब 9 मीटर तक नींव की खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है. नींव की डिजाइन के साथ उसको भरे जाने के काम की समीक्षा फरवरी के अंत में की जाएगी. इसके लिए ट्रस्ट के सभी सदस्य, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचेंगे.
धातु के रूप में न दें दान
डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास 400 किलो चांदी मिल चुकी है. इसको रखने के लिए लॉकर का अभाव है. उन्होंने राम भक्तों से धातु के रूप में किसी भी प्रकार का दान न देने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि हम धातु कहां रखेंगे. इसके लिए खर्च बढ़ेगा. अतः राम भक्त धातु के रूप में दान न दें.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि निधि समर्पण अभियान सभी सीमाओं को पार कर चुका है. हर वर्ग, धर्म व सभी बंधनों को तोड़कर लोग इस अभियान में अपनी निधि का समर्पण कर रहे हैं. यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है और श्री राम के प्रति लोगों का विशेष समर्पण.