अयोध्या: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अयोध्या के दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लोगों को दीपावली की शु़भकामनाएं दीं. उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए भगवान राम की महिमा का बखान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसा समाज बनाएं जो कुरीतियों से परे हो.
कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि दीपावली पर्व हमें अंधेरे से लड़ने की प्रेरणा देता है. इस बार हम दीपावली पर पांच लाख से अधिक दीपों को जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
ऐसा समाज बनाएं जो कुरीतियों से परे हो
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि भगवान का जीवन प्रकाश स्तम्भ है. भगवान आस्था के और श्रद्धा के पात्र हैं. उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाकर समाज से भेदभाव को नकार दिया. उन्होंने कहा कि किसी को दुख पहुंचाने वाला भगवान राम को प्रसन्न नहीं कर सकता. हम ऐसे समाज का निर्माण करें जो धर्म, जाति और अन्य कुरीतियों से परे हो.
जन्मस्थली का इतिहास पुरातन है
उन्होंने कहा कि आज यहां प्रज्जवलित दीप अयोध्या के घाटों को मनोरम बना रहे हैं. भगवान श्रीराम की जन्मस्थली का इतिहास पुरातन है. अयोध्या का दीपोत्सव से इसे विश्वपटल पर अधिक पहचान मिलेगी.
सरकार ने दीपोत्सव को राज्यमेला का दर्जा दिया
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने दीपोत्सव का आयोजन किया. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस वर्ष दीपोत्सव को सरकार ने राज्यमेला का दर्जा दे दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है.