अयोध्या: जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हांसपुर में एक पिता ने शराब के नशे में अपनी बेटी पर डीजल डालकर आग लगा दी. आग लगने से गंभीर रुप से झुलसी युवती को देर रात अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला
बिजली विभाग में कार्यरत नेतराम की पैतृक जमीन कुछ दिन पहले ही बिकी थी, जिसका पूरा पैसा उसकी पत्नी के पास था. शराब के नशे में नेतराम अपनी पत्नी से जमीन के बिकने पर मिले रुपए को जबरदस्ती मांग रहा था. पत्नी शराबी पति की हरकतों को जानते हुए रुपए नहीं दे रही थी, जिससे नाराज नेतराम पत्नी पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश करने लगा.
आग लगने से झुलसी युवती
बीच बचाव में अपनी मां को बचाने के लिए आई 18 वर्षीय पुत्री नंदिनी पर डीजल गिर जाने से आग लग गई. गांव वालों ने गंभीर हालत में झुलसी युवती को अयोध्या जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार के दो मंत्री जाएंगे उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के गांव
आग में झुलसी युवती का इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है.