ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानित - अयोध्या खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने कारसेवकपुरम में रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण सहित रामलला का पक्ष रखने वाले सभी अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया.

रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का किया गया सम्मान.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:43 PM IST

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद की ओर से शनिवार को कारसेवकपुरम में रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदमश्री व पद्मविभूषण के. परासरण, विक्रम बनर्जी, वैधनाथन, पीवी योगेस्वरन, मदनमोहन पांडेय व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे. श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और संत समाज भी मंच पर मौजूद रहे. लोवर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया है.

रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का किया गया सम्मान.

यह सभी ऐसे अधिवक्ता है, जिन्होंने कोर्ट में रामलला के पक्ष मुकदमा लड़ा है. इनमें एक दर्जन से अधिक ऐसे एडवोकेट को भी शामिल किया गया है. इन्होंने ऐतिहासिक क्षेत्रीय विश्वस्तरीय डाटा इकट्ठा करके प्रमाणित करने का भी काम किया था. इनके अलावा इनमें विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ऐसे एडवोकेट को भी रखा गया था, जो रामलला की ओर से निर्मोही और दिगंबर अखाड़ा की ओर से मेडिएशन टीम में शामिल थे.

इन अधिक्ताओं को मिला सम्मान
विश्व हिंदू परिषद ने जिन महत्वपूर्ण अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के लिए बुलाया था उनमें के. परासरण, सीएस वैद्यनाथन, मदन मोहन पांडे, विक्रमजीत बनर्जी, पीवी योगेश्वरण, न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ, श्रीधर भक्ति वर्धन सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, स्वरूप चतुर्वेदी, मुकुल सिंह, संतोष कुमार, अमित शर्मा, प्रणीत शुभेंदु, आनंद आयुष, आनंद वैभव चड्ढा इत्यादि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

ये लोग रहे मौजूद
इनके अलावा विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बुलाया गया था. उनमें लाल बहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, शशी प्रकाश सिंह, विमल श्रीवास्तव, लखनऊ से केके मिश्रा, लखनऊ से अभिषेक रंजन, लखनऊ से मोहन परासरण, नई दिल्ली से सतीश परासरण, चेन्नई से हरीश वैद्यनाथन, दिल्ली से दिनेश चंद्र त्रिलोकी नाथ पांडे, ओमप्रकाश सिंह, अशोक तिवारी, प्रकाश शर्मा, शंभू नाथ, शुभ नारायण सिंह, चंपत राय, प्रभुनाथ श्रीवास्तव, अमृत सिंह, कौशल किशोर, रमेश और कौशल. विश्व हिंदू परिषद की ओर से बोलते हुए चंपत राय ने कहा कि श्रीरामलला को अबोध बालक मानकर केस लड़ा गया, जिससे हमें जीत हासिल हुई. इस जीत से एक बार सत्य साबित हुआ है.

इसे भी पढ़ें- रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद की ओर से शनिवार को कारसेवकपुरम में रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदमश्री व पद्मविभूषण के. परासरण, विक्रम बनर्जी, वैधनाथन, पीवी योगेस्वरन, मदनमोहन पांडेय व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे. श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और संत समाज भी मंच पर मौजूद रहे. लोवर कोर्ट, हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया है.

रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का किया गया सम्मान.

यह सभी ऐसे अधिवक्ता है, जिन्होंने कोर्ट में रामलला के पक्ष मुकदमा लड़ा है. इनमें एक दर्जन से अधिक ऐसे एडवोकेट को भी शामिल किया गया है. इन्होंने ऐतिहासिक क्षेत्रीय विश्वस्तरीय डाटा इकट्ठा करके प्रमाणित करने का भी काम किया था. इनके अलावा इनमें विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ऐसे एडवोकेट को भी रखा गया था, जो रामलला की ओर से निर्मोही और दिगंबर अखाड़ा की ओर से मेडिएशन टीम में शामिल थे.

इन अधिक्ताओं को मिला सम्मान
विश्व हिंदू परिषद ने जिन महत्वपूर्ण अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के लिए बुलाया था उनमें के. परासरण, सीएस वैद्यनाथन, मदन मोहन पांडे, विक्रमजीत बनर्जी, पीवी योगेश्वरण, न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ, श्रीधर भक्ति वर्धन सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, स्वरूप चतुर्वेदी, मुकुल सिंह, संतोष कुमार, अमित शर्मा, प्रणीत शुभेंदु, आनंद आयुष, आनंद वैभव चड्ढा इत्यादि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.

ये लोग रहे मौजूद
इनके अलावा विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बुलाया गया था. उनमें लाल बहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, शशी प्रकाश सिंह, विमल श्रीवास्तव, लखनऊ से केके मिश्रा, लखनऊ से अभिषेक रंजन, लखनऊ से मोहन परासरण, नई दिल्ली से सतीश परासरण, चेन्नई से हरीश वैद्यनाथन, दिल्ली से दिनेश चंद्र त्रिलोकी नाथ पांडे, ओमप्रकाश सिंह, अशोक तिवारी, प्रकाश शर्मा, शंभू नाथ, शुभ नारायण सिंह, चंपत राय, प्रभुनाथ श्रीवास्तव, अमृत सिंह, कौशल किशोर, रमेश और कौशल. विश्व हिंदू परिषद की ओर से बोलते हुए चंपत राय ने कहा कि श्रीरामलला को अबोध बालक मानकर केस लड़ा गया, जिससे हमें जीत हासिल हुई. इस जीत से एक बार सत्य साबित हुआ है.

इसे भी पढ़ें- रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति

Intro:[23/11, 19:01] Dinesh Mishra: अयोध्या. विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज कारसेवकपुरम अयोध्या में रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं का सम्मन समारोह किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पदमश्री व पद्मविभूषण के. परासरन,विक्रम बेनर्जी, वैधनाथन,पीवी योगेस्वरन , मदनमोहन पांडेय व अन्य अधिवक्ता मौजूद है। श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व संत समाज भी पहुचा मंच पर मौजूद रहे। विहिप उपाध्यक्ष चंपत राय मंच संचालन करते है। जिसमे लोवर कोर्ट , हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया है। ये से सभी ऐसे
अधिवक्ता है जिन्होंने कोर्ट में रामलला के पक्ष मुकदमा लड़ा है या किसी न किसी रूप में रामलला के मुकदमे से जुड़े रहे हैं इनमें 1 दर्जन से अधिक ऐसे एडवोकेट को भी शामिल किया गया है जिन्होंने ऐतिहासिक क्षेत्रीय विश्वस्तरीय डाटा इकट्ठा करके प्रमाणित करने का भी काम किया था इनके अलावा इनमें विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ऐसे एडवोकेट को भी रखा गया था जो राम लला की ओर से निर्मोही और दिगंबर अखाड़ा की ओर से मेडिएशन टीम में। शामिल थे।
विश्व हिंदू परिषद ने जिन महत्वपूर्ण अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के लिए बुलाया था उनमें के पाराशर सीएस वैद्यनाथन मदन मोहन पांडे विक्रमजीत बनर्जी पीवी योगेश्वरण न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ श्रीधर भक्ति वर्धन सिंह अनिरुद्ध शर्मा स्वरूप चतुर्वेदी मुकुल सिंह संतोष कुमार अमित शर्मा प्रणीत शुभेंदु आनंद आयुष आनंद वैभव चड्ढा इत्यादि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे इनके अलावा विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिन महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बुलाया गया था उनमें लाल बहादुर सिंह राघवेंद्र सिंह रमेश कुमार सिंह शशी प्रकाश सिंह विमल श्रीवास्तव लखनऊ से केके मिश्रा जी लखनऊ से अभिषेक रंजन लखनऊ से मोहन परासरण नई दिल्ली से सतीश पाराशर चेन्नई से हरीश वैद्यनाथन दिल्ली से दिनेश चंद्र त्रिलोकी नाथ पांडे ओमप्रकाश सिंह अशोक तिवारी प्रकाश शर्मा शंभू नाथ शुभ नारायण सिंह चंपत राय प्रभुनाथ श्रीवास्तव अमृत सिंह कौशल किशोर रमेश और कौशल जी उपस्थित रहेBody: विश्व हिंदू परिषद की ओर से बोलते हुए चंपत राय ने कहा कि, श्रीराम लला को अबोध बालक मानकर केस लड़ा गया, जिससे हमें जीत हासिल हुई। इस जीत से एक बार सत्य गर से साबित हुआ है। Conclusion:दिनेश मिश्रा8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.