ETV Bharat / state

अयोध्या आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर प्रशासन अलर्ट - सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन

श्री राम जन्मभूमि पर आतंकी घटना की 15वीं बरसी को लेकर राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या में श्रद्धालु के प्रवेश के साथ ही रामकोट क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है, जिससे कि कोई बाहरी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके.

निरीक्षण करती अयोध्या पुलिस.
निरीक्षण करती अयोध्या पुलिस.
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 5:31 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि पर फिदायीन हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन साल 2005 में पांच आतंकवादियों ने राम जन्मभूमि पर हमले की साजिश रची थी. कोरोना काल के चलते पहले से ही गुरु पूर्णिमा, सावन मेला और कावड़ यात्रा को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं गुरु पूर्णिमा स्नान और अयोध्या में आतंकी हमले की बरसी को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसपी सिटी विजयपाल सिंह.

आज से ठीक 15 साल पहले रामनगरी में आतंकियों ने 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर हमला किया था, जिसमें 5 आतंकी मारे गए थे. वहीं आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में 2 नागरिक भी हताहत हुए थे. इस साजिश के आरोप में 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं साक्ष्य के अभाव में एक अभियुक्त को बरी कर दिया गया था.

फिदायीन हमले की बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं कोरोना को देखते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी तरीके के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. अयोध्या नगरी के प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रवेश मार्ग पर सुरक्षा बल आईडी चेक करने के बाद ही जिले में लोगों को प्रवेश दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: विस्फोटक खाने से फटा सांड़ का जबड़ा

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि पर फिदायीन हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन साल 2005 में पांच आतंकवादियों ने राम जन्मभूमि पर हमले की साजिश रची थी. कोरोना काल के चलते पहले से ही गुरु पूर्णिमा, सावन मेला और कावड़ यात्रा को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं गुरु पूर्णिमा स्नान और अयोध्या में आतंकी हमले की बरसी को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसपी सिटी विजयपाल सिंह.

आज से ठीक 15 साल पहले रामनगरी में आतंकियों ने 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर हमला किया था, जिसमें 5 आतंकी मारे गए थे. वहीं आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में 2 नागरिक भी हताहत हुए थे. इस साजिश के आरोप में 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं साक्ष्य के अभाव में एक अभियुक्त को बरी कर दिया गया था.

फिदायीन हमले की बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं कोरोना को देखते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी तरीके के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. अयोध्या नगरी के प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रवेश मार्ग पर सुरक्षा बल आईडी चेक करने के बाद ही जिले में लोगों को प्रवेश दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: विस्फोटक खाने से फटा सांड़ का जबड़ा

Last Updated : Jul 5, 2020, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.