ETV Bharat / state

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां, गली-गली में चलाया जा रहा सौंदर्यीकरण अभियान

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 12:28 PM IST

अयोध्या में 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. जहां शुक्रवार को मंडलायुक्त अयोध्या नवदीप रिणवा ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

दीपोत्सव की तैयारी में जुटे अधिकारी.
दीपोत्सव की तैयारी में जुटे अधिकारी.

अयोध्या: आगामी 20 अक्टूबर से धर्मनगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इस आयोजन को लेकर न सिर्फ मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी और सरयू घाट का रंग रोगन करने के साथ उसे चमकाया जा रहा है. बल्कि पिछले वर्ष जब प्रदेश सरकार ने इस उत्सव का विस्तार किया तब से अयोध्या की हर सड़क हर गली में इस पूरे आयोजन से जुड़ा कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसे दृष्टिगत रखते हुए पूरी धर्म नगरी को सजाने का काम तेजी से चल रहा है. जहां शुक्रवार को मंडलायुक्त अयोध्या मंडल नवदीप रिणवा ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अयोध्या धाम में निर्माणाधीन परियोजनाओं का संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने पीडब्लूडी द्वारा बनाई जा रही राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से रामघाट को जाने वाले निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. जिसके बाद जानकी महल के पास विद्युत विभाग द्वारा चल रहे अण्डरग्राउंड केबलिंग के कार्य को देखा और कहा कि जो भी गली या सड़क इस कार्य हेतु खोदी जाए. उसे तत्काल कार्य के पश्चात संबंधित कार्यदायी संस्थाएं पटवाएं भी और जो भी परियोजनाएं चल रही हो. उनसे संबंधित सभी विभाग समन्वय रखें, जिससे कि बार-बार आम जनमानस को परेशानी न हों. उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन अग्नि कुण्ड और सीताकुण्ड का निरीक्षण किया. अगले चरण में नयाघाट के पास निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों के साथ आसपास की सफाई व्यवस्था देखी.

साफ-सफाई पर रखा जाए विशेष ध्यान
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि श्रीराम हास्पिटल और तुलसी उद्यान के पास जो भी ठेले अवैध रूप से लगाए जा रहे है. उन्हें तत्काल हटाया जाए और घाटों की देखरेख की जाए, जिससे वहां गंदगी न उत्पन्न हो और टैक्सी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों. इधर-उधर खड़े होने पर अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करें. घाटों के आसपास कोई चार पहिया वाहन जाने न पाए. उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही रोका जाए. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- सोलर सिटी बनेगी अयोध्या, लाइट न होने पर भी जगमगाएगी राम नगरी

अयोध्या: आगामी 20 अक्टूबर से धर्मनगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इस आयोजन को लेकर न सिर्फ मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी और सरयू घाट का रंग रोगन करने के साथ उसे चमकाया जा रहा है. बल्कि पिछले वर्ष जब प्रदेश सरकार ने इस उत्सव का विस्तार किया तब से अयोध्या की हर सड़क हर गली में इस पूरे आयोजन से जुड़ा कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसे दृष्टिगत रखते हुए पूरी धर्म नगरी को सजाने का काम तेजी से चल रहा है. जहां शुक्रवार को मंडलायुक्त अयोध्या मंडल नवदीप रिणवा ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.

मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने अयोध्या धाम में निर्माणाधीन परियोजनाओं का संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने पीडब्लूडी द्वारा बनाई जा रही राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से रामघाट को जाने वाले निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. जिसके बाद जानकी महल के पास विद्युत विभाग द्वारा चल रहे अण्डरग्राउंड केबलिंग के कार्य को देखा और कहा कि जो भी गली या सड़क इस कार्य हेतु खोदी जाए. उसे तत्काल कार्य के पश्चात संबंधित कार्यदायी संस्थाएं पटवाएं भी और जो भी परियोजनाएं चल रही हो. उनसे संबंधित सभी विभाग समन्वय रखें, जिससे कि बार-बार आम जनमानस को परेशानी न हों. उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन अग्नि कुण्ड और सीताकुण्ड का निरीक्षण किया. अगले चरण में नयाघाट के पास निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों के साथ आसपास की सफाई व्यवस्था देखी.

साफ-सफाई पर रखा जाए विशेष ध्यान
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि श्रीराम हास्पिटल और तुलसी उद्यान के पास जो भी ठेले अवैध रूप से लगाए जा रहे है. उन्हें तत्काल हटाया जाए और घाटों की देखरेख की जाए, जिससे वहां गंदगी न उत्पन्न हो और टैक्सी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों. इधर-उधर खड़े होने पर अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई करें. घाटों के आसपास कोई चार पहिया वाहन जाने न पाए. उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही रोका जाए. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं- सोलर सिटी बनेगी अयोध्या, लाइट न होने पर भी जगमगाएगी राम नगरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.