ETV Bharat / state

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी जोन पहुंचे अयोध्या, अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्ली बम धमाके के बाद देश में अलर्ट है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का रविवार को एडीजी जोन एसएन साबत ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की.

एडीजी जोन ने अयोध्या में की बैठक
एडीजी जोन ने अयोध्या में की बैठक
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:22 AM IST

अयोध्याः रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि परिसर और श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने रणनीति बना ली है. श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के साथ समूची राम नगरी इंटेलिजेंस एजेंसियों की कड़ी निगरानी में रहेगी. इसके साथ मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला की सुरक्षा और निर्माण स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

एडीजी जोन एसएन साबत ने अयोध्या में की बैठक.

श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या
रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर प्रशासन गंभीर है. मंदिर निर्माण के दौरान रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं को मिलते हैं, इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा रणनीति बना ली है. राम जन्मभूमि परिसर में कई वाच टॉवर और चेकिंग पॉइंट भविष्य में स्थापित किए जाएंगे. राम भक्तों को रामलला के दर्शन पूजन में सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

एडीजी ने परिसर का किया निरीक्षण
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में इससे पहले भी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई थी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने डीआईजी/एसएसपी अयोध्या की मौजूदगी में चर्चा की थी, जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही थी. इसके बाद अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है. रविवार को एडीजी एसएन साबत अयोध्या पहुंचे. उन्होंने डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और एसपी सुरक्षा राम जन्मभूमि और लोकल इंटेलिजेंस के साथ राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया.

दिल्ली बम धमाके के बाद बढ़ी सुरक्षा
रामघाट के मानस भवन में जनपद के क्षेत्राधिकारियों के साथ एडीजी जोन ने बैठक की. बैठक में मेकशिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला की सुरक्षा और निर्माण स्थल की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई. इस दौरान मंदिर निर्माण के साथ रामलला के दर्शन में सुगमता का ध्यान रखने को लेकर भी चर्चा हुई. दिल्ली बम धमाके के बाद धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. भविष्य में पंचायत चुनाव को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है. एडीजी जोन की मौजूदगी में हुई बैठक में सेक्टर अधिकारियों से पुलिस को अलर्ट पर रखने को कहा गया है.

देश में है अलर्ट
एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि दिल्ली बम धमाके के बाद देश में अलर्ट है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. एडीजी जोन ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि रामलला के अस्थाई गर्भगृह और कंस्ट्रक्शन साइट की सुरक्षा की व्यवस्था अलग-अलग है. दोनों को समाहित करके समग्र रूप से सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई गई है.

अयोध्याः रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि परिसर और श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन ने रणनीति बना ली है. श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के साथ समूची राम नगरी इंटेलिजेंस एजेंसियों की कड़ी निगरानी में रहेगी. इसके साथ मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला की सुरक्षा और निर्माण स्थल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

एडीजी जोन एसएन साबत ने अयोध्या में की बैठक.

श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या
रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर प्रशासन गंभीर है. मंदिर निर्माण के दौरान रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं को मिलते हैं, इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा रणनीति बना ली है. राम जन्मभूमि परिसर में कई वाच टॉवर और चेकिंग पॉइंट भविष्य में स्थापित किए जाएंगे. राम भक्तों को रामलला के दर्शन पूजन में सुगमता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

एडीजी ने परिसर का किया निरीक्षण
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में इससे पहले भी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई थी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने डीआईजी/एसएसपी अयोध्या की मौजूदगी में चर्चा की थी, जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही थी. इसके बाद अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है. रविवार को एडीजी एसएन साबत अयोध्या पहुंचे. उन्होंने डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और एसपी सुरक्षा राम जन्मभूमि और लोकल इंटेलिजेंस के साथ राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया.

दिल्ली बम धमाके के बाद बढ़ी सुरक्षा
रामघाट के मानस भवन में जनपद के क्षेत्राधिकारियों के साथ एडीजी जोन ने बैठक की. बैठक में मेकशिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला की सुरक्षा और निर्माण स्थल की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई. इस दौरान मंदिर निर्माण के साथ रामलला के दर्शन में सुगमता का ध्यान रखने को लेकर भी चर्चा हुई. दिल्ली बम धमाके के बाद धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. भविष्य में पंचायत चुनाव को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है. एडीजी जोन की मौजूदगी में हुई बैठक में सेक्टर अधिकारियों से पुलिस को अलर्ट पर रखने को कहा गया है.

देश में है अलर्ट
एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि दिल्ली बम धमाके के बाद देश में अलर्ट है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. एडीजी जोन ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि रामलला के अस्थाई गर्भगृह और कंस्ट्रक्शन साइट की सुरक्षा की व्यवस्था अलग-अलग है. दोनों को समाहित करके समग्र रूप से सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.