ETV Bharat / state

अयोध्या: एडीजी एसएन साबत ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - adg inspected the arrangements

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. इस कड़ी में एडीजी जोन डॉ. एसएन साबत व्यवस्थाओं का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे.

ADG giving Information
जानकारी देते एडीजी
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:39 PM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. इस दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी जोन डॉ. एसएन साबत अयोध्या पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट किया कि तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोगों को लगभग ट्रेस किया जा चुका है.

बस्ती और गोंडा में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अयोध्या प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं लाॅकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी जोन एसएन साबत शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने आपदा नियंत्रण के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की.

इस दौरान एडीजी जोन ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आए हैं. महामारी का संक्रमण यहां न पहुंचे इसके लिए प्रशासन सतर्क है. लोगों को राशन समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और सेवाएं उपलब्ध हों इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोगों को अब तक लगभग पेश किया जा चुका है. उन्होंने आगाह किया कि कोरोना संक्रमण के मामले छिपाने वाले अपराधी माने जाएंगे और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन ने जिलाधिकारी अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी और डॉक्टर संजीव गुप्ता की उपस्थिति में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उच्च अधिकारियों के साथ विकास भवन में वार्ता के दौरान उन्होंने लाॅकडाउन को लेकर सख्ती कायम रखने के निर्देश दिए.

अयोध्या: लाॅकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. इस दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी जोन डॉ. एसएन साबत अयोध्या पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट किया कि तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोगों को लगभग ट्रेस किया जा चुका है.

बस्ती और गोंडा में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अयोध्या प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं लाॅकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने एडीजी जोन एसएन साबत शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने आपदा नियंत्रण के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की.

इस दौरान एडीजी जोन ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आए हैं. महामारी का संक्रमण यहां न पहुंचे इसके लिए प्रशासन सतर्क है. लोगों को राशन समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और सेवाएं उपलब्ध हों इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोगों को अब तक लगभग पेश किया जा चुका है. उन्होंने आगाह किया कि कोरोना संक्रमण के मामले छिपाने वाले अपराधी माने जाएंगे और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन ने जिलाधिकारी अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी और डॉक्टर संजीव गुप्ता की उपस्थिति में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उच्च अधिकारियों के साथ विकास भवन में वार्ता के दौरान उन्होंने लाॅकडाउन को लेकर सख्ती कायम रखने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.