ETV Bharat / state

रामनगरी अयोध्या को नया स्वरूप देने के लिए बनाई योजना - अयोध्या के लिए मास्टर प्लान

राम नगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है. अयोध्या में बनने वाले रिवरफ्रंट से लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने की योजना पर संबंधित विभागों ने अपनी कार्य योजना बैठक के दौरान प्रस्तुत की.

आयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक.
आयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 6:04 PM IST

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार गंभीर नजर आ रही है. अयोध्या को एक नया स्वरूप देने के लिए शुक्रवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यालय में 25 विभागों की एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभागों के अधिकारियों ने अयोध्या में होने वाले नए निर्माण को लेकर अपनी कार्ययोजना का ब्यौरा दिया. इसके साथ ही भूमि के चयन से लेकर योजना पर कब कार्य शुरू करना है, इस पर भी चर्चा की गई.

आयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में कई प्रस्ताव पास.
25 विभागों के अधिकारियों ने पेश किए प्रस्ताव
बैठक में मौजूद 25 विभागों ने अपने अपने प्रस्ताव पेश किए, इन सभी प्रस्ताव को मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मास्टर प्लान 2031 मार्च 2021 तक तैयार हो जाएगा. वित्त एवं लेखा अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किस विभाग को किन योजनाओं पर काम करना है. उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र, अस्पताल और रिवर फ्रंट बनाने के लिए प्राधिकरण जमीन मुहैया कराएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जमीन पर लैंड यूज़ को लेकर समस्या आ रही है लेकिन उसका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा.
2021 में अमल में लाई जाएगी सभी योजनाएं
बैठक में अयोध्या के भावी विकास व वर्तमान में चल रहे योजनाओं को लेकर मंथन हुआ. योगी सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन तेजी से तैयारी में लगा है.अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2021 में अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद तेजी से काम करना शुरू कर देंगे.
सभी प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा
वित्त एवं लेखाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च 2021 के पहले मास्टर प्लान 2031 तैयार हो जाएगा. इसके बाद अयोध्या के भावी विकास के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. बैठक में पीडब्ल्यूडी पर्यटन जल शक्ति समेत 25 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने अपने प्रस्ताव प्राधिकरण को दिए हैं. सभी प्रस्तावों को एकत्र कर शासन को भेजा जाएगा, इसके बाद निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे.
अयोध्या को नया रूप देने की तैयारी
बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से एडीएम वित्त गोरेलाल शुक्ला प्रमुख रूप से भी शामिल हुए. विकास प्राधिकरण के वित्त एवं लेखाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या को संवारने के लिए अमृत योजना के तहत स्टैटिक्स कंपनी मास्टर प्लान 2031 तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में अयोध्या को एक नया रंग रूप देने के लिए योगी सरकार कमर कस चुकी है.

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार गंभीर नजर आ रही है. अयोध्या को एक नया स्वरूप देने के लिए शुक्रवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के कार्यालय में 25 विभागों की एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभागों के अधिकारियों ने अयोध्या में होने वाले नए निर्माण को लेकर अपनी कार्ययोजना का ब्यौरा दिया. इसके साथ ही भूमि के चयन से लेकर योजना पर कब कार्य शुरू करना है, इस पर भी चर्चा की गई.

आयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में कई प्रस्ताव पास.
25 विभागों के अधिकारियों ने पेश किए प्रस्ताव
बैठक में मौजूद 25 विभागों ने अपने अपने प्रस्ताव पेश किए, इन सभी प्रस्ताव को मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मास्टर प्लान 2031 मार्च 2021 तक तैयार हो जाएगा. वित्त एवं लेखा अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किस विभाग को किन योजनाओं पर काम करना है. उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र, अस्पताल और रिवर फ्रंट बनाने के लिए प्राधिकरण जमीन मुहैया कराएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जमीन पर लैंड यूज़ को लेकर समस्या आ रही है लेकिन उसका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा.
2021 में अमल में लाई जाएगी सभी योजनाएं
बैठक में अयोध्या के भावी विकास व वर्तमान में चल रहे योजनाओं को लेकर मंथन हुआ. योगी सरकार की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन तेजी से तैयारी में लगा है.अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2021 में अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद तेजी से काम करना शुरू कर देंगे.
सभी प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा
वित्त एवं लेखाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च 2021 के पहले मास्टर प्लान 2031 तैयार हो जाएगा. इसके बाद अयोध्या के भावी विकास के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. बैठक में पीडब्ल्यूडी पर्यटन जल शक्ति समेत 25 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने अपने प्रस्ताव प्राधिकरण को दिए हैं. सभी प्रस्तावों को एकत्र कर शासन को भेजा जाएगा, इसके बाद निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे.
अयोध्या को नया रूप देने की तैयारी
बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से एडीएम वित्त गोरेलाल शुक्ला प्रमुख रूप से भी शामिल हुए. विकास प्राधिकरण के वित्त एवं लेखाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या को संवारने के लिए अमृत योजना के तहत स्टैटिक्स कंपनी मास्टर प्लान 2031 तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में अयोध्या को एक नया रंग रूप देने के लिए योगी सरकार कमर कस चुकी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.