अयोध्या : रामनगरी में साधु की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या कोतवाल आशुतोष मिश्रा पर गाज गिरी है. डीआईजी दीपक कुमार ने अयोध्या कोतवाल आशुतोष मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया.
वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और युवक लाठी-डंडों से साधु की निर्मम पिटाई कर रहे हैं. साधु जमीन पर पड़ा हुआ है. वह किसी तरह जान बचाकर भाग पाता है. साधु का बाल नोचकर उसको बुरी तरीके चौराहा पर पिटाई की गई है पर हमलावर परिवार के आतंक से उसे बचाने कोई भी नहीं आया. वायरल वीडियो लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र का है.
भवन के स्वामित्व को लेकर चल रहा विवाद
हनुमत भवन के महंत व एक यादव परिवार का भवन के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है. पिछले कुछ माह से विवाद गरम है. इसी मंदिर के साधु की चार दिन पूर्व पिटाई की गई, जो सीसीटीवी में कैद हो गया. दूसरी ओर पिटाई से आहत साधु कोतवाली से लेकर बड़े कप्तान की गणेश परिक्रमा करता रहा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी बीच पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो विभागीय बदनामी के बाद अयोध्या कोतवाल आशुतोष मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया.
अशोक कुमार बने नए कोतवाल
कार्रवाई के बाद पटरंगा एसओ रहे अशोक कुमार सिंह को अयोध्या कोतवाल बनाया जा रहा है. लक्ष्मणघाट स्थित मंदिर के साधु की पड़ोसियों द्वारा जमकर की गई पिटाई को लेकर संतों में जबरदस्त आक्रोश है.