अयोध्याः महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या आने से पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने 15 जून को अयोध्या में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तैयार की है. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तमाम ज्वलंत मुद्दों पर शिवसेना का पक्ष रखा. इस दौरान संजय राउत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते नजर आए.
प्रेस वार्ता करते संजय राउत पूरी तरह से गैर राजनीतिक है यह कार्यक्रमः संजय राउत ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के दौर से अयोध्या से शिवसेना का संबंध रहा है. जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के साथ अयोध्या आए थे. काफी समय से सरकार बनने के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बन रहा था. इसी कड़ी में 15 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन और मां सरयू की आरती का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है. इस पूरे आयोजन को कहीं से भी राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हम अयोध्या में पहली बार नहीं आ रहे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले पर संजय राउत ने कहा कि इस पर सिर्फ राहुल गांधी को नहीं सभी दलों को एक साथ आवाज उठानी चाहिए. जहां गलत हो रहा है, वहां बोलना चाहिए. सिर्फ कांग्रेसी नहीं जो भी विपक्षी दल आज सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठा रहा है, उनके खिलाफ जांच एजेंसियां लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. यह सही नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी हम करेंगे स्वागतः वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार देने के ट्वीट पर संजय राउत ने कहा कि जब चुनाव था, उस समय दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी. अगर आज 10 लाख लोगों को रोजगार देने का ट्वीट देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं तो बेरोजगार लोगों को रोजगार देने से जुड़ा मुद्दा है, इसका हम स्वागत करते हैं.अगर केंद्र सरकार 10 लाख लोगों को रोजगार देती है तो हम प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे. इसे भी पढ़ें-आदित्य और उद्धव ठाकरे के यूपी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा कि इस दौड़ में तमाम लोग हैं, शरद पवार जैसे योग्य व्यक्ति भी हैं. अगर योग्यता की बात की जाए तो शरद पवार योग्य हैं. बाकी रबड़ स्टांप बनाने के लिए बहुत से लोग लाइन में लगे हुए हैं. इस संबंध में 15 जून को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के विपक्ष में खड़े तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में आमंत्रित किया है. जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाना है. हम अयोध्या में व्यस्त हैं, लेकिन हमारी तरफ से एक जिम्मेदार मंत्री इस बैठक में शामिल होगा.
सरयू घाट का निरीक्षण करते संजय राउत संजय राउत ने रामलला दरबार पहुंचेः प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज्यसभा सांसद संजय राउत सबसे पहले राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, यहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया. इसके बाद अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के आश्रम पर जाकर उनसे मुलाकात की. प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही लक्ष्मण किला परिसर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और महंत मैथिली रमण से मुलाकात की.
6 घंटे अयोध्या में रहकर दर्शन-पूजन करेंगे आदित्य ठाकरेः बता दें कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सुबह 11:00 बजे लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आदित्य पहुंचेंगे. इसके बाद 1:30 पर वह अयोध्या के होटल पंचशील पहुंचेंगे. दोपहर 3:30 पर पत्रकारों से बातचीत करेंगे. शाम 4:45 पर शहर के रामनगर क्षेत्र में स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे. शाम 5:30 पर रामलीला का दर्शन प्रस्तावित है. शाम 6:30 पर मां सरयू की आरती और दुग्ध अभिषेक आदित्य ठाकरे करेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, आदित्य ठाकरे का स्वागत करने के लिए 1200 शिवसैनिक ट्रेन के जरिए अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं जो मंगलवार की शाम तक धर्म नगरी अयोध्या पहुंच जाएंगे. शिवसैनिकों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था अयोध्या के तमाम होटलों में की गई है. जिसके कारण अयोध्या के सभी होटल बुक किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त अयोध्या शहर से सटे सीमावर्ती जनपद के इलाकों में भी होटलों में बुकिंग की गई है.