अयोध्या: बेटी की सगाई से पहले उसके पिता का रुपयों को भरा बैग चोरी हो गया. घटना उस वक्त हुई जब वह सगाई कराने के लिए स्टेज पर था. इस पूरी वारदात को एक नाबालिग ने अंजाम दिया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करा दी है. पीड़ित ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट कहा है कि बैग में एक लाख रुपए रखे थे.
पूराकलंदर थाना क्षेत्र में डाभासेमर स्थित कलावती मैरिज लॉन में एक सगाई का कार्यक्रम था. यहां फैजाबाद के शिवनगर कॉलोनी के रहने वाले अशोक कुमार द्विवेदी की बेटी की सगाई थी. सगाई के दौरान एक बच्चे ने बेटी के पिता अशोक का बैग पार कर दिया. इसका पता चलने पर लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन स्टेज से नीचे उतरकर बच्चे ने बैग किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में थमा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को पकड़ लिया. वहीं दूसरा व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- मोदी, योगी, शाह और मोहन भागवत रखेंगे राम मंदिर की पहली ईंट: परमहंस दास
यह पूरी घटना सगाई से ठीक पहले हुई है. बताया जा रहा है कि एक नाबालिग ने साजिश के तहत इस चोरी को अंजाम दिया है. पीड़ित ने घटना को लेकर पूराकलंदर थाने में शिकायत की है. पीड़ित ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि बैग में एक लाख रुपए रखे थे. पीड़ित ने कहा है कि उसे आर्थिक नुकसान के साथ उसके कार्यक्रम में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ है. यह वारदात लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.