अयोध्या: शहर के एक आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक मासूम बच्ची सहित 3 घर भी जल कर राख हो गए.
आग की चपेट से घर जल कर राख
⦁ शहर में स्थित पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया.
⦁ शॉर्ट सर्किट से निर्माणधीन मकान में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
⦁ आस-पास में बने तीन और मकान भी जल कर राख हो गए.
⦁ आग इतनी भयानक थी कि 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
⦁ भीषण आग में एक मासूम बच्ची झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहले यह सूचना फायर कंट्रोल को दिया गया और उसके जरिए हमें यह सूचना मिली की नया घाट के राम विलास वेदांती में आग लग गई है.
-राज किशोर, कोतवाली के दरोगा
राम विलास वेदांती में बिजली वायरिंग का काम चल रहा था, शॉर्ट सर्किट होने से बिल्डिंग में आग लग गई. जब हम यहां आए तो आग बहुत फैल चुकी थी.
-रमेश, पीड़ित