ETV Bharat / state

अयोध्या: आश्रम में लगी भीषण आग, बच्ची झुलसी - 3 houses burnt in severe fire in ayodhya

अयोध्या में शार्ट सर्किट के चलते आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान आग लग गई. आग लगने से लाखों के नुकसान के साथ-साथ 3 घर भी जल गए. आग में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 25, 2019, 10:25 PM IST

अयोध्या: शहर के एक आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक मासूम बच्ची सहित 3 घर भी जल कर राख हो गए.

आग की चपेट से घर जल कर राख

⦁ शहर में स्थित पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया.
⦁ शॉर्ट सर्किट से निर्माणधीन मकान में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
⦁ आस-पास में बने तीन और मकान भी जल कर राख हो गए.
⦁ आग इतनी भयानक थी कि 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
⦁ भीषण आग में एक मासूम बच्ची झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

पहले यह सूचना फायर कंट्रोल को दिया गया और उसके जरिए हमें यह सूचना मिली की नया घाट के राम विलास वेदांती में आग लग गई है.

-राज किशोर, कोतवाली के दरोगा

राम विलास वेदांती में बिजली वायरिंग का काम चल रहा था, शॉर्ट सर्किट होने से बिल्डिंग में आग लग गई. जब हम यहां आए तो आग बहुत फैल चुकी थी.

-रमेश, पीड़ित

अयोध्या: शहर के एक आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक मासूम बच्ची सहित 3 घर भी जल कर राख हो गए.

आग की चपेट से घर जल कर राख

⦁ शहर में स्थित पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया.
⦁ शॉर्ट सर्किट से निर्माणधीन मकान में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
⦁ आस-पास में बने तीन और मकान भी जल कर राख हो गए.
⦁ आग इतनी भयानक थी कि 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
⦁ भीषण आग में एक मासूम बच्ची झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

पहले यह सूचना फायर कंट्रोल को दिया गया और उसके जरिए हमें यह सूचना मिली की नया घाट के राम विलास वेदांती में आग लग गई है.

-राज किशोर, कोतवाली के दरोगा

राम विलास वेदांती में बिजली वायरिंग का काम चल रहा था, शॉर्ट सर्किट होने से बिल्डिंग में आग लग गई. जब हम यहां आए तो आग बहुत फैल चुकी थी.

-रमेश, पीड़ित

Intro:अयोध्या। अयोध्या में बढ़ती गर्मी के बीच नए बनाए जा रहे हैं मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई । जिससे लाखों के नुकसान के साथ-साथ 3 और घर भी जल गए। इसमें एक छोटी लड़की भी गंभीर रूप से घायल हुई है। मामला अयोध्या में रह रहे पूर्व सांसद राम विलास वेदांती से जुड़ा हुआ है। जो इस वक़्त दिल्ली में है।


Body:अयोध्या स्थित राम विलास वेदांती के आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान बिजली से शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से 5 मिनट में ही आग ने एक विकराल रूप ले लिया लोग जब तक कुछ समझ पाते उसके पहले आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और आसपास बने तीन और मकान भी जल गए। आग इतना भयानक था कि तीन-तीन फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। इस आग में एक परिवार की छोटी बच्ची भी जल गई है जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
अयोध्या कोतवाली के दरोगा राज किशोर राय ने ईटीवी से विशेष बातचीत ने बताया कि पहले यह सूचना फायर कंट्रोल को दिया गया और उसके जरिए हमें यह सूचना मिली की नया घाट के राम विलास वेदांती में आग लगी हुई है।
आग में चपेट में आए तीन परिवार ईटीवी से विशेष बातचीत में कहां उनकी सारी पूंजी इसमें जलकर राख हो गई। रमेश ने बताया कि राम विलास वेदांती में शार्ट सर्किट का काम चल रहा था शॉर्ट सर्किट से पहले बिल्डिंग में आग लगी फिर बिल्डिंग के कारण प्लाई में और बल्ली में आग लग गईं। आग देख के हमारी भाभी और हमारी पत्नी हमे बताने पहुंची लेकिन किसी ने भी हमे नही बताया कि तुम्हारे घर में आग लग गयी है। जब हम यहां आए तो आग बहुत फैल चुका था और बुझाते-बुझाते सब जल गया। हमारे पूरे जीवन की कमाई इस आग में जल गई। लगभग ये आग 2 घंटे पहले पकड़ी है और इस शार्ट सर्किट में सब तहस नहस हो गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.