ETV Bharat / state

कोटा से अयोध्या पहुंचे 26 छात्र, जांच के बाद किया जाएगा क्वारंटाइन - कोटा से आए छात्रों की स्क्रीनिंग

राजस्थान के कोटा से अयोध्या जिले में पहुंचे छात्रों की स्क्रीनिंग के साथ ही ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. जांच के बाद इन छात्रों को क्वारंटाइन किया जाएगा.

ayodhya latest news
कोटा से अयोध्या पहुंचे 26 छात्र
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 3:57 PM IST

अयोध्या: राजस्थान के कोटा जिले से अयोध्या पहुंचे छात्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है. ये सभी छात्र परिवहन निगम की बस से अयोध्या पहुंचे हैं. जहां राजकीय विद्यालय में जांच कराने के बाद उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.

कोटा से अयोध्या पहुंचे 26 छात्र.
लाॅकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बस्ती और गोंडा में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन और अधिक सख्त हो गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.


कोटा में फंसे 26 छात्र अयोध्या पहुंचे हैं. यह सभी छात्र मूल रूप से जनपद वासी हैं. कोटा से ही सभी छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में रोका गया है. जहां इनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया और सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश की मौजूदगी में छात्रों की थर्मल चेकिंग की जा रही है. प्रशासन की मौजूदगी में ब्लड सैंपल भी एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि

राजस्थान में रामगढ़ और जयपुर हॉटस्पॉट हैं. यहां बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. ऐसे में कोटा से आए छात्रों को लेकर प्रशासन गंभीर है. किसी भी तरीके की चूक न रह जाए इसके लिए उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है. सीडीओ प्रथमेश कुमार ने बताया कि छात्रों को लेकर राजस्थान से तीन बसें अयोध्या आनी है. अब तक एक बस आई है, जिसमें 26 छात्र अयोध्या पहुंचे हैं.

थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ब्लड सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन के लिए इनके घर भेज दिया जाएगा. वहीं अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे इलाज के लिए कोरोना वार्ड में भर्ती किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. पराग डेरी से उनके लिए पीने के लिए दूध भी मंगाया जा रहा है.

अयोध्या: राजस्थान के कोटा जिले से अयोध्या पहुंचे छात्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है. ये सभी छात्र परिवहन निगम की बस से अयोध्या पहुंचे हैं. जहां राजकीय विद्यालय में जांच कराने के बाद उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.

कोटा से अयोध्या पहुंचे 26 छात्र.
लाॅकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बस्ती और गोंडा में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन और अधिक सख्त हो गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.


कोटा में फंसे 26 छात्र अयोध्या पहुंचे हैं. यह सभी छात्र मूल रूप से जनपद वासी हैं. कोटा से ही सभी छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में रोका गया है. जहां इनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया और सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश की मौजूदगी में छात्रों की थर्मल चेकिंग की जा रही है. प्रशासन की मौजूदगी में ब्लड सैंपल भी एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का वार हजार के पार, 43 नए मरीजों की पुष्टि

राजस्थान में रामगढ़ और जयपुर हॉटस्पॉट हैं. यहां बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. ऐसे में कोटा से आए छात्रों को लेकर प्रशासन गंभीर है. किसी भी तरीके की चूक न रह जाए इसके लिए उनकी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है. सीडीओ प्रथमेश कुमार ने बताया कि छात्रों को लेकर राजस्थान से तीन बसें अयोध्या आनी है. अब तक एक बस आई है, जिसमें 26 छात्र अयोध्या पहुंचे हैं.

थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ब्लड सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन के लिए इनके घर भेज दिया जाएगा. वहीं अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे इलाज के लिए कोरोना वार्ड में भर्ती किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. पराग डेरी से उनके लिए पीने के लिए दूध भी मंगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.