ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी से नौकरी के नाम पर 23 लाख ठगी, मुकदमा दर्ज - रिटायर्ड फौजी से नौकरी के नाम पर 23 लाख ठगी

यूपी के अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने 3 लोगों सहित एक अज्ञात शख्स के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

कुमारगंज अयोध्या थाना.
कुमारगंज अयोध्या थाना.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:04 PM IST

अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी सहित कई लोगों से 23 लाख रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कुमारगंज पुलिस ने 3 लोगों सहित एक अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

FIR.
FIR.
FIR.
FIR.

जानें पूरा मामला
बता दें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में बीते वर्ष 2019 में लैब असिस्टेंट, क्लर्क एवं एफएस की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी. पीड़ित रिटायर फौजी राम प्रवेश पांडे का आरोप है कि कृषि विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने उसे नियुक्ति दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए. पीड़ित रामप्रवेश पांडे के साथ ही 5 से अधिक अन्य लोगों ने भी 6-6 लाख रुपए दिए. इन लोगों का इंटरव्यू भी विश्वविद्यालय परिसर में कराया गया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया इनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. बाद में जिन लोगों को इन्होंने पैसा दिया था उन लोगों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित रामप्रवेश पांडे ने अपने साथ हुए ठगी के मामले में बीते 20 फरवरी को थाना कुमारगंज और 22 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी थी.

FIR.
FIR.

पीड़ित रामप्रवेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मामला प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का प्रतीत होने के बाद कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने पीड़ित रामप्रवेश की तहरीर पर भूपेंद्र सिंह, रघुवीर प्रताप सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

अयोध्या: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी सहित कई लोगों से 23 लाख रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में कुमारगंज पुलिस ने 3 लोगों सहित एक अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

FIR.
FIR.
FIR.
FIR.

जानें पूरा मामला
बता दें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में बीते वर्ष 2019 में लैब असिस्टेंट, क्लर्क एवं एफएस की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी. पीड़ित रिटायर फौजी राम प्रवेश पांडे का आरोप है कि कृषि विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने उसे नियुक्ति दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए. पीड़ित रामप्रवेश पांडे के साथ ही 5 से अधिक अन्य लोगों ने भी 6-6 लाख रुपए दिए. इन लोगों का इंटरव्यू भी विश्वविद्यालय परिसर में कराया गया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया इनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. बाद में जिन लोगों को इन्होंने पैसा दिया था उन लोगों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित रामप्रवेश पांडे ने अपने साथ हुए ठगी के मामले में बीते 20 फरवरी को थाना कुमारगंज और 22 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी थी.

FIR.
FIR.

पीड़ित रामप्रवेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मामला प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का प्रतीत होने के बाद कुमारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने पीड़ित रामप्रवेश की तहरीर पर भूपेंद्र सिंह, रघुवीर प्रताप सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.