अयोध्याः रामनगरी में इस बार और भी भव्य रूप से दीपोत्सव मनाया जाएगा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. आगामी 11 नवम्बर को होने वाले अयोध्या दिव्य दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन रूपरेखा पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. संत शरण मिश्र को दीपोत्सव नोडल अधिकारी नामित किया है. इस बार अयोध्या की राम की पैड़ी पर 21 लाख दीए जलाने का लक्ष्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 हजार वालंटियर्स तैनात करने की योजना है. दीपोत्सव को भव्यतम रूप देने के लिए समितियां बनाई जा रही हैं. वही दीपों की संख्या बढ़ाने के साथ ही घाटों पर आयोजन के विस्तार की योजना है.
पिछले वर्ष जलाए गए थे 1576000 दीप
बताते चलें कि अयोध्या में दीपोत्सव शुरू किए जाने के बाद अनवरत लगातार सातवां वर्ष है. सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी में पिछले वर्ष आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में 15 लाख 76 हज़ार 995 दीप जलाए गए थे, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस रिकार्ड को बढ़ाया गया है. इस वर्ष 21 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इन दीपकों को जलाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती घाटों पर आयोजन की विस्तार की है. इस बार मुख्य सड़क मार्ग तक स्थित राम की पैड़ी के घाट पर दीप जलाए जाएंगे. इस बार दीपक जलाने के लिए वॉलिंटियर्स की संख्या भी बढ़ाई गई है.