अयोध्या: बीते 15 दिनों से कोरोना के कहर से जूझ रही धार्मिक नगरी अयोध्या के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. सोमवार की शाम जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जनपद में 220 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए, जबकि 206 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
जिले में कोरोना की स्थिति
सोमवार को मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 206
सोमवार की रिपोर्ट में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 220
निगेटिव रिपोर्ट की संख्या- 4382
सोमवार को लिए गये सैम्पल- 3254
जिले में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमित- 11895
जिले में अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीज- 9400
जिले में कुल एक्टिव केस- 2346
अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में चला अभियान
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान नगर निगम के टैंकर और फायर ब्रिगेड के माध्यम से जिले के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों, मार्गाें, राजकीय कार्यालयों, न्यायालयों और धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का कार्य कराया गया. इसके अतिरिक्त श्मशान स्थल, जमथरा घाट और पोस्टमार्टम हाउस को भी सैनिटाइज कराया गया. इसके साथ-साथ टैंकर के माध्यम से वार्ड बालगंगाधर तिलक, अवधपुरी, दुर्गापुरी और शक्तिनगर कालोनी में सैनिटाइजेशन का वृहदस्तर पर अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें-रामलला के दर्शन के लिए सोमनाथ से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा भक्त
विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह के द्वारा किए गया. इस दौरान अधिशासी अभियन्ता अनूप सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक क्षितिज मिश्र, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवी प्रसाद शुक्ला व विजयेन्द्र वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे.