अयोध्या: गुरुवार को 1188 श्रमिक पंजाब से अयोध्या पहुंचे. स्टेशन पर ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी के खाने की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी को रोडवेज बसों के माध्यम से घर भेज दिया गया.
600 श्रमिक अयोध्या के मूल निवासी
गुरुवार को फैजाबाद जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन के जरिए 1188 श्रमिक पंजाब से अयोध्या पहुंचे, जिनमें से 600 श्रमिक अयोध्या जनपद के हैं. मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें मूल तहसील मुख्यालय भेज दिया गया. वहीं आसपास के जिलों के श्रमिकों को उनके जिला मुख्यालय भेजा गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा गया घर
जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि मजदूरों को स्टेशन पर ही खाने के पैकेट और पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई. रोडवेज बस में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखते हुए ही घर भेजा गया. बसों में यात्रियों के लिए निर्धारित संख्या पूरी होने के बाद उन्हें रवाना किया जा रहा है.