ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव 2019: 11001 दीपों से जगमग हो उठा 'भरत की तपोस्थली'

दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या के भरत की तपोस्थली पर शनिवार शाम करीब 11001 दीये प्रज्वलित किये गए. करीब 500 से अधिक छात्र छात्रओं के मिलकर दीपक जलाने से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा.

भरत की तपोस्थली का अद्भुत नजारा
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:09 PM IST

अयोध्याः जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत भरतकुंड में 6 विद्यालयों के कुल 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर कुल 11001 दीये जलाए.

भरत की तपोस्थली का अद्भुत नजारा.

मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
योगीराज भरत की तपोस्थली पर करीब 500 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने 11001 दीयों का प्रज्ज्वलन किया. शनिवार शाम करीब 6 बजे के बाद दीयों से प्रज्वलित होकर कुंड के आस पास का नजारा भी अद्भुत दिखा. 11001 दीप को प्रज्वलित करने के लिए 6 विद्यालयों के कुल 500 वॉलंटियर्स कुंड के पास दिए लगाने के लिए नियुक्त किए गए थे.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में दीपोत्सव के क्या हैं सियासी मायने, क्या योगी आदित्यनाथ को मिलेगा राजनीतिक लाभ...

अयोध्याः जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत भरतकुंड में 6 विद्यालयों के कुल 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर कुल 11001 दीये जलाए.

भरत की तपोस्थली का अद्भुत नजारा.

मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
योगीराज भरत की तपोस्थली पर करीब 500 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने 11001 दीयों का प्रज्ज्वलन किया. शनिवार शाम करीब 6 बजे के बाद दीयों से प्रज्वलित होकर कुंड के आस पास का नजारा भी अद्भुत दिखा. 11001 दीप को प्रज्वलित करने के लिए 6 विद्यालयों के कुल 500 वॉलंटियर्स कुंड के पास दिए लगाने के लिए नियुक्त किए गए थे.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में दीपोत्सव के क्या हैं सियासी मायने, क्या योगी आदित्यनाथ को मिलेगा राजनीतिक लाभ...

Intro:अयोध्याः दीपोत्सव को लेकर अयोध्या के कई धार्मिक स्थलों पर दिए प्रज्वलित किए गए. भरतकुंड में एक साथ 11001 दीये जलाए गए. किसके लिए 6 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र छात्राओं को लगाया गया.


Body:योगीराज भरत की तपोस्थली पर करीब 500 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने 11001 दीयों का प्रज्ज्वलन. शाम करीब 6:00 बजे के बाद कुंड के आसपास अद्भुत नजारा दिखा.

भरतकुंड में दीपोत्सव का बड़ा कार्यक्रम किया गया यहां 11000 दिन को प्रज्वलित करने के लिए 6 विद्यालयों के कुल 500 वॉलिंटियर्स कुंड के पास दिए लगाने के लिए नियुक्त किए गए थे.


Conclusion:इन दोनों कुंडों पर 5:24 के बाद दिए जलाना शुरू किया गया. दीप प्रज्ज्वलन से पहले भारत कुंड में आरती की गई.

बाइट- रामकृष्ण पांडेय, ग्राम प्रधान, नंदीग्राम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.