अयोध्या : अयोध्या के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की दोपहर 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव हुआ. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ तमाम उद्यमी और होटल व्यवसायी शामिल हुए. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को रहने-खाने की अच्छी सुविधा प्रदान करना रहा. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उद्यमियों के कई सवालों के जवाब दिए.
53 होटल के आए आवेदन : जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य होटल निर्माण के लिए अनुमति में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. इस कॉन्क्लेव में अयोध्या जिला प्रशासन के लगभग 11 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उद्यमी और व्यवसायी भी मौजूद रहे जो अयोध्या में होटल उद्योग में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं. हमने एकल विंडो सिस्टम जनरेट किया है. इससे होटल के लिए जिन विभागों से अनापत्ति की आवश्यकता होती है. उन सभी विभागों की अनापत्ति के लिए एक ही विंडो से आवेदन किया जा सकता है. नए होटल के आवेदन और पहले से बने होटल के विस्तारीकरण को लेकर विचार विमर्श हुआ है. लगभग 53 होटल के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. हमारा प्रयास है कि होटल निर्माण के लिए आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े.
जिलाधिकारी ने किया एनओसी देने का वादा : कॉन्क्लेव में मौजूद व्यापारी राजेश सिंह ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से बड़ा लाभ उन सभी व्यापारियों को मिलेगा जिन्हें अयोध्या में होटल व्यवसाय शुरू करना है. जिलाधिकारी ने तमाम बाधाओं को दूर कर जल्द ही एनओसी देने का वादा किया है. एकल विंडो होने से हम एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे समय की बचत होगी और अनावश्यक रूप से भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इस योजना से व्यापारियों को लाभ होगा और अयोध्या में व्यापार भी बढ़ेगा और आने वाले आगंतुकों को बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo
दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा