ETV Bharat / state

अयोध्या में 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे - होटल रोजगार अवसर

अयोध्या में मंगलवार को 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव (100 days 100 hotels conclave) का शुभारंभ हुआ. इसमें उद्यमी और होटल व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं बताई. डीएम ने उनके समाधान का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 6:43 PM IST

अयोध्या में 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव में चर्चा हुई.

अयोध्या : अयोध्या के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की दोपहर 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव हुआ. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ तमाम उद्यमी और होटल व्यवसायी शामिल हुए. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को रहने-खाने की अच्छी सुविधा प्रदान करना रहा. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उद्यमियों के कई सवालों के जवाब दिए.

अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

53 होटल के आए आवेदन : जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य होटल निर्माण के लिए अनुमति में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. इस कॉन्क्लेव में अयोध्या जिला प्रशासन के लगभग 11 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उद्यमी और व्यवसायी भी मौजूद रहे जो अयोध्या में होटल उद्योग में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं. हमने एकल विंडो सिस्टम जनरेट किया है. इससे होटल के लिए जिन विभागों से अनापत्ति की आवश्यकता होती है. उन सभी विभागों की अनापत्ति के लिए एक ही विंडो से आवेदन किया जा सकता है. नए होटल के आवेदन और पहले से बने होटल के विस्तारीकरण को लेकर विचार विमर्श हुआ है. लगभग 53 होटल के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. हमारा प्रयास है कि होटल निर्माण के लिए आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े.

11 विभागों के अधिकारी रहे मौजूद.
11 विभागों के अधिकारी रहे मौजूद.

जिलाधिकारी ने किया एनओसी देने का वादा : कॉन्क्लेव में मौजूद व्यापारी राजेश सिंह ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से बड़ा लाभ उन सभी व्यापारियों को मिलेगा जिन्हें अयोध्या में होटल व्यवसाय शुरू करना है. जिलाधिकारी ने तमाम बाधाओं को दूर कर जल्द ही एनओसी देने का वादा किया है. एकल विंडो होने से हम एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे समय की बचत होगी और अनावश्यक रूप से भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इस योजना से व्यापारियों को लाभ होगा और अयोध्या में व्यापार भी बढ़ेगा और आने वाले आगंतुकों को बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo

दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अयोध्या में 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव में चर्चा हुई.

अयोध्या : अयोध्या के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की दोपहर 100 दिन 100 होटल कॉन्क्लेव हुआ. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ तमाम उद्यमी और होटल व्यवसायी शामिल हुए. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों को रहने-खाने की अच्छी सुविधा प्रदान करना रहा. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उद्यमियों के कई सवालों के जवाब दिए.

अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

53 होटल के आए आवेदन : जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य होटल निर्माण के लिए अनुमति में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. इस कॉन्क्लेव में अयोध्या जिला प्रशासन के लगभग 11 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. उद्यमी और व्यवसायी भी मौजूद रहे जो अयोध्या में होटल उद्योग में अपनी भूमिका अदा करना चाहते हैं. हमने एकल विंडो सिस्टम जनरेट किया है. इससे होटल के लिए जिन विभागों से अनापत्ति की आवश्यकता होती है. उन सभी विभागों की अनापत्ति के लिए एक ही विंडो से आवेदन किया जा सकता है. नए होटल के आवेदन और पहले से बने होटल के विस्तारीकरण को लेकर विचार विमर्श हुआ है. लगभग 53 होटल के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. हमारा प्रयास है कि होटल निर्माण के लिए आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े.

11 विभागों के अधिकारी रहे मौजूद.
11 विभागों के अधिकारी रहे मौजूद.

जिलाधिकारी ने किया एनओसी देने का वादा : कॉन्क्लेव में मौजूद व्यापारी राजेश सिंह ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से बड़ा लाभ उन सभी व्यापारियों को मिलेगा जिन्हें अयोध्या में होटल व्यवसाय शुरू करना है. जिलाधिकारी ने तमाम बाधाओं को दूर कर जल्द ही एनओसी देने का वादा किया है. एकल विंडो होने से हम एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे समय की बचत होगी और अनावश्यक रूप से भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इस योजना से व्यापारियों को लाभ होगा और अयोध्या में व्यापार भी बढ़ेगा और आने वाले आगंतुकों को बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम मंदिर के नक्काशीदार दरवाजे भक्तों का मोह लेंगे मन, देखिए खूबसूरत Photo

दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.