ETV Bharat / state

औरैया: पेट में घुसा चाकू लेकर कोतवाली पहुंचा युवक, पत्नी पर लगाया आरोप - knife in stomach in auraiya

यूपी के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक पेट में घुसा हुआ चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया और अपनी पत्नी पर चाकू मारने का आरोप लगाने लगा. इस दौरान बहता हुआ खून देखकर पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में सनसनी मच गयी.

घायल युवक.
घायल युवक.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह ग्राम भरसेन निवासी 27 वर्षीय एक युवक पेट में घुसी हुई चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया और वहां रोते हुए अपनी पत्नी के ऊपर आरोप लगाने लगा. पुलिस द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते सीओ सिटी.

ग्राम भरसेन निवासी राजेंद्र बाबू पुत्र कामता प्रसाद शनिवार की सुबह पेट में घुसा हुआ चाकू लेकर पैदल ही कोतवाली पहुंच गया. इस दौरान उसके पेट से निरंतर खून बह रहा था और कोतवाली पहुंचकर वह चीखने चिल्लाने लगा. पीड़ित राजेंद्र अपनी पत्नी द्वारा चाकू घोंप देने का आरोप भी लगा रहा था. पुलिस ने बहता हुआ खून देखकर उसे आनन-फानन में 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया.

राजेंद्र बाबू की शादी वर्ष 2014 में हुई थी मगर शादी के 2 साल बाद ही वर्ष 2016 में उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर वह अपने अन्य परिजनों के साथ दिल्ली में नौकरी करने के लिए चला गया. उसकी पत्नी साधना मायके में ही रह कर अपना भरण पोषण करती थी.

साधना ने बताया कि वह रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर अपने मायके भरथना गई हुई थी. जब वह वापस लौट कर आई तो उसने देखा कि परिवार के अन्य लोग भी आ चुके थे और उसका सारा सामान उन्होंने यहां वहां फेंक दिया था. इस पर उसने अपने परिजनों से खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर और अन्य सामान की मांग की. इस दौरान साधना के साथ उसकी मां गीता देवी भी आई हुई थीं. साधना ने बताया कि राजेंद्र बाबू ने शुक्रवार की रात को उसकी मां गीता के साथ पिटाई भी की. जब वह उसे बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा गया. शनिवार की सुबह वह घर से निकल गया और कहीं जाकर उसने मुझे और मेरी मां को फंसाए जाने के लिए अपने पेट में चाकू घोंप लिया.

इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पति-पत्नी का काफी पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घायल युवक को रेफर कर दिया गया है. वहीं अभी तक किसी के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- औरैया: आईजी मोहित अग्रवाल ने किया सदर कोतवाली का निरीक्षण

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह ग्राम भरसेन निवासी 27 वर्षीय एक युवक पेट में घुसी हुई चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गया और वहां रोते हुए अपनी पत्नी के ऊपर आरोप लगाने लगा. पुलिस द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते सीओ सिटी.

ग्राम भरसेन निवासी राजेंद्र बाबू पुत्र कामता प्रसाद शनिवार की सुबह पेट में घुसा हुआ चाकू लेकर पैदल ही कोतवाली पहुंच गया. इस दौरान उसके पेट से निरंतर खून बह रहा था और कोतवाली पहुंचकर वह चीखने चिल्लाने लगा. पीड़ित राजेंद्र अपनी पत्नी द्वारा चाकू घोंप देने का आरोप भी लगा रहा था. पुलिस ने बहता हुआ खून देखकर उसे आनन-फानन में 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया.

राजेंद्र बाबू की शादी वर्ष 2014 में हुई थी मगर शादी के 2 साल बाद ही वर्ष 2016 में उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर वह अपने अन्य परिजनों के साथ दिल्ली में नौकरी करने के लिए चला गया. उसकी पत्नी साधना मायके में ही रह कर अपना भरण पोषण करती थी.

साधना ने बताया कि वह रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर अपने मायके भरथना गई हुई थी. जब वह वापस लौट कर आई तो उसने देखा कि परिवार के अन्य लोग भी आ चुके थे और उसका सारा सामान उन्होंने यहां वहां फेंक दिया था. इस पर उसने अपने परिजनों से खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर और अन्य सामान की मांग की. इस दौरान साधना के साथ उसकी मां गीता देवी भी आई हुई थीं. साधना ने बताया कि राजेंद्र बाबू ने शुक्रवार की रात को उसकी मां गीता के साथ पिटाई भी की. जब वह उसे बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा गया. शनिवार की सुबह वह घर से निकल गया और कहीं जाकर उसने मुझे और मेरी मां को फंसाए जाने के लिए अपने पेट में चाकू घोंप लिया.

इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पति-पत्नी का काफी पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घायल युवक को रेफर कर दिया गया है. वहीं अभी तक किसी के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें- औरैया: आईजी मोहित अग्रवाल ने किया सदर कोतवाली का निरीक्षण

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.