औरैया: जिले के बिधुना कोतवाली इलाके के कुदरकोट में जमीन धंसने का मामला सामने आया है. जमीन धंसने से मस्जिद की दीवार भी फट गई है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मुनादी कर लोगों को वहां से दूर रहने को कहा है. यहां रास्ते पर 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया है. पुलिस ने गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है.
कुछ साल पहले जिले के बिधुना कोतवाली क्षेत्र में कुदरकोट में एक मकान के नीचे सुरंग, तहखाना और सीढ़ियां मिली थीं, इसके बाद से यह स्थान काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं एक बार फिर कुदरकोट में जमीन धंसने का मामला सामने आया है. जमीन धंसने से मस्जिद की दीवार भी फट गई है. वहीं रास्ते में 12 फीट का गड्ढा भी बन गया है. कुदरकोट में जमीन धंसने से यहां के लोगों में डर बना हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं इसके नीचे कोई पुराना इतिहास छुपा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि कोई भी गड्ढे या मस्जिद के पास न जाए. इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद लोगों को सुरक्षित रखने के इंतजाम किए जा रहे हैं. क्षेत्राधिकारी महेश प्रताप ने खुद हाथ में माइक लेकर मुनादी की और लोगों को वहां से दूर रहने के लिए कहा. उन्होंने गड्ढे के पास बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.