औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में बीती 21 फरवरी को भट्ठे पर कार्य करने वाले एक युवक की कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. युवक का उपचार कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोमवार की सुबह गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.
नेशनल हाइवे पर जाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ और अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंच गए. कमलेश दीक्षित ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ग्राम जनेतपुर धोरेरा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र त्रिभुवन नाथ जो समीपवर्ती भट्टे पर काम करता था. बीती 21 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए कानपुर देहात में भर्ती कराया. जहां उसे आराम नहीं मिला. इसके बाद वे लोग उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां सोमवार की सुबह अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
अभिषेक का शव गांव आते ही ग्रामीण शव को लेकर नेशनल हाइवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया. जाम के दौरान दोनों ओर की लाइन पर करीब पांच 5 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.
मृतक के परिजन युवक का दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कह रहे हैं. बताया कि अभी ग्रामीणों व परिजनों में बातचीत चल रही है. यदि वह लोग दोबारा पीएम के लिए कहेंगे तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
- कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें: मथुरा में लठमार होली की हो रही तैयारी, टेसू के फूल से बनाए जा रहे रंग