औरैया: प्रदेश में रिश्वत लेते के वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं और कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन फिर भी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी औरैया के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसी शिक्षक से ऑडिट रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत ली गई है. वहां बैठे किसी शख्स ने इसका वीडियो बानाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बीआरसी केंद्र पर तैनात कर्मचारी जितेंद्र अग्निहोत्री का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. आरोप है कि जिन शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए कराए जा रहे प्रशिक्षण सीमैट (State Institute of Educational Management & Training) में हिस्सा नहीं लिया है, उन शिक्षकों से बीआरसी का कर्मचारी ऑडिट रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे ले रहा है. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का बीएसए चंदनाराम इकबाल ने संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी से जवाब तलब किया है. साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जमीन की अदला-बदली को इन्होंने बताया अवैध, कोर्ट में देंगे चुनौती
बीएसए चंदनाराम इकबाल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया है. इसमें बीआरसी में तैनात एक कर्मचारी को एक अन्य शख्स द्वारा रुपये दिए जा रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.