लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर दोनों ट्रक सीज कर दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि ट्रकों व गैर यात्री वाहनों से श्रमिकों को ढोने वाले वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिए जाएं. श्रमिकों व कामगारों को भोजन पानी देकर बसों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- औरैया में सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की मौत
औरैया सड़क हादसे को लेकर की गई कार्रवाई में बॉर्डर एरिया के दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है. संबंधित पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को कठोर चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दोनों जिलों के एसएसपी और आईजी व एडीजी से स्पष्टीकरण तलब किया है. मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं.
औरैया सड़क हादसे में 24 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन श्रमिक घायल हुए हैं. ये सभी श्रमिक दिल्ली से गोरखपुर के लिए निकले थे तभी रास्ते में ही सड़क दुर्घटना हो गई. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर दिन श्रमिकों को पैदल नहीं चलने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि अगर कोई श्रमिक पैदल चलते हुए मिले तो उसे वहीं पर रोककर बस, ट्रेन आदि व्यवस्था करके उसके घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाए, लेकिन लोगों के पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.