औरैया: जिले के दिबियापुर क्षेत्र स्थित पीआरबी स्कूल में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल मे लापरवाही बरतने पर दो स्वास्थ्यकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि जिस वाहन से मरीजों के लिए खाना लाया जाता है, उन्होंने उनके कर्मियों से अभद्रता की और वाहन सहित खाना को वापस कर दिया. इसके चलते मरीजों को खाना देरी से मिला.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जुलाई की शाम कोरोना पॉजिटिव कुछ मरीजों को पीबीआरपी स्कूल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट घनश्याम दास गुप्ता, स्वीपर राजेंद्र द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए खाना लाने वाले कर्मियों से अभद्रता की गई. खाना सहित वाहन को वापस कर दिया गया, जिसके बाद खाना देरी से आने पर कोरोना संक्रमितों ने हंगामा काटा था. इसके बाद मामला संज्ञान में आते ही जांच के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा गया और तत्काल मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई.
उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट घनश्याम दास गुप्ता और स्वीपर राजेंद्र को प्रथम जांच उपरांत निलंबित कर दिया गया है. महिलाओं के लिए दिबियापुर सीएचसी में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किए जाने की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है.