औरैयाः जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि मरने वाले युवक शराब के नशे में धुत थे और तेज गति से बाइक चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में टक्कर मार दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रात करीब 10:00 बजे इटावा की ओर से कानपुर की तरफ जा रहे तीन बाइक सवारों की बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के समीप एक डीसीएम में पीछे से घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवारों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पीछे आ रहे घायलों के रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया.
कानपुर नगर के थाना सजेती निवासी रामजीवन ने बताया कि वह अपने भाई सुशील, बुआ के लड़के भीम सिंह और भांजे बड़े निवासी कुटरा मकरंदपुर के साथ पिछले मंगलवार को नौगवां इटावा निवासी बहनोई अवधेश के यहां मकान बनाने के लिए गए थे. बुधवार की शाम को चारों को वापस लौटना था. हम चारों लोगों को घर छोड़ने की बात कहकर उसके बहनोई अवधेश व उनके दोस्त राजू निवासी नौगवां इटावा व भांजे बड़े को बाइक पर बैठाकर कानपुर जा रहे थे. जबकि पीछे एक अन्य बाइक से भीम सिंह, सुशील और मैं (रामजीवन) चल रहे थे. रामसजीवन ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबा होटल के पास राजू की बाइक सड़क किनारे खड़ी खराब डीसीएम में पीछे से जा घुसी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में राजू (30), अवधेश (32), बड़े (28) की मौके पर मौत हो गई. रामजीवन ने बताया कि तीनों मृतक शराब के नशे धुत थे और बाइक को तेज गति से चला रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को रामजीवन ने बताया कि वह एक किलो मीटर पहले पेट्रोल डलवाने के रुक गया था. इसलिए वह पीछे आ रहा था, तभी हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें-3 दिन से भूखा परिवार ताक रहा आसमान, पानी में बह गया सारा राशन और सामान
वहीं, कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही परिजनों को सूचना दी गई है. गुरुवार सुबह पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे.