औरैया: जिले में तीन दिन पूर्व हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिले की एसपी सुनीति ने बीती रात हाईवे क्षेत्र में पहुंची. उन्होंने रात्रि में हाईवे पर पहुंचे ट्रकों एवं मजदूरों को रुकवा कर ढाबे पर रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक किसी भी वाहन केहाईवे पर निकलने पर रोक लगायी है.
औरैया: हाईवे पर रात में वाहनों के आवागमन पर रोक - auraiya sp katest news
औरैया जिले की एसपी सुनीति ने रात्रि में हाईवे पहुंचकर वहां का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
हाईवे का जायजा लेतीं एसपी सुनीति
औरैया: जिले में तीन दिन पूर्व हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिले की एसपी सुनीति ने बीती रात हाईवे क्षेत्र में पहुंची. उन्होंने रात्रि में हाईवे पर पहुंचे ट्रकों एवं मजदूरों को रुकवा कर ढाबे पर रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक किसी भी वाहन केहाईवे पर निकलने पर रोक लगायी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST