ETV Bharat / state

तीन विधानसभाओं में दो पर सपा का कब्जा, बीजेपी ने सदर सीट पर किया कब्जा - aureya hindi news

औरेया जनपद की 3 विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया. वहीं 2 सीटें गंवाने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे हुए नजर आ रहे हैं. सपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
तीन विधानसभाओं
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 10:54 PM IST

औरैयाः सुबह से शुरू हुई मतगणना काफी उतार-चढ़ाव के बाद समाप्त हो चुकी है. जनपद की 3 विधानसभाओं में से दिबियापुर और बिधूना विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया. तो वही सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने अपना दबदबा कायम किया है. जिसको लेकर 2 सीटें गंवाने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे नजर आ रहे हैं. वहीं 2 सीटों पर कब्जा करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.

औरैया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया ने पहले चरण की मतगणना से ही बढ़त पकड़ रखी थी. अंतिम चरण में 22758 वोट पाकर विजय पताका फहराया. वहीं समाजवादी पार्टी से दिबियापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बीजेपी से उम्मीदवारी कर रहे उत्तर प्रदेश कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत को 473 वोट से हरा दिया. बिधूना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की दावेदारी कर रही रेखा वर्मा ने बीजेपी की रिया शाक्य को करीब 9 हजार वोटों से हरा दिया.

तीन विधानसभाओं
इनमे रही टक्कर-- दिबियापुर विधानसभा-1- सपा से प्रदीप यादव को 80865 मत मिले.2- बीजेपी से लाखन सिंह राजपूत को 80392 मत मिले. 3- बसपा से अरुण कुमार दुबे को 31398 मत मिले.बिधूना विधानसभा- 1- सपा से रेखा वर्मा को 97045 मत मिले.2- बीजेपी से रिया शाक्य को 89070 मत मिले.3- बसपा से गौरव रघुवंशी को 32143 मत मिले.

पढ़ेंः सीएम योगी की जीत पर राकेश टिकैत ने कसा तंज, कहा- बीजेपी को चुनाव जीतने में महारत हासिल है


औरैया सदर विधानसभा-
1- बीजेपी की गुड़िया कठेरिया को 88631 मत मिले.
2- सपा से जितेंद दोहरे को 66184 मत मिले.
3- बसपा से रवि शास्त्री दोहरे को 36159 मत मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैयाः सुबह से शुरू हुई मतगणना काफी उतार-चढ़ाव के बाद समाप्त हो चुकी है. जनपद की 3 विधानसभाओं में से दिबियापुर और बिधूना विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया. तो वही सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने अपना दबदबा कायम किया है. जिसको लेकर 2 सीटें गंवाने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे नजर आ रहे हैं. वहीं 2 सीटों पर कब्जा करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.

औरैया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया ने पहले चरण की मतगणना से ही बढ़त पकड़ रखी थी. अंतिम चरण में 22758 वोट पाकर विजय पताका फहराया. वहीं समाजवादी पार्टी से दिबियापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बीजेपी से उम्मीदवारी कर रहे उत्तर प्रदेश कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत को 473 वोट से हरा दिया. बिधूना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की दावेदारी कर रही रेखा वर्मा ने बीजेपी की रिया शाक्य को करीब 9 हजार वोटों से हरा दिया.

तीन विधानसभाओं
इनमे रही टक्कर-- दिबियापुर विधानसभा-1- सपा से प्रदीप यादव को 80865 मत मिले.2- बीजेपी से लाखन सिंह राजपूत को 80392 मत मिले. 3- बसपा से अरुण कुमार दुबे को 31398 मत मिले.बिधूना विधानसभा- 1- सपा से रेखा वर्मा को 97045 मत मिले.2- बीजेपी से रिया शाक्य को 89070 मत मिले.3- बसपा से गौरव रघुवंशी को 32143 मत मिले.

पढ़ेंः सीएम योगी की जीत पर राकेश टिकैत ने कसा तंज, कहा- बीजेपी को चुनाव जीतने में महारत हासिल है


औरैया सदर विधानसभा-
1- बीजेपी की गुड़िया कठेरिया को 88631 मत मिले.
2- सपा से जितेंद दोहरे को 66184 मत मिले.
3- बसपा से रवि शास्त्री दोहरे को 36159 मत मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.