औरैयाः सुबह से शुरू हुई मतगणना काफी उतार-चढ़ाव के बाद समाप्त हो चुकी है. जनपद की 3 विधानसभाओं में से दिबियापुर और बिधूना विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया. तो वही सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने अपना दबदबा कायम किया है. जिसको लेकर 2 सीटें गंवाने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के चेहरे उतरे नजर आ रहे हैं. वहीं 2 सीटों पर कब्जा करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.
औरैया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया ने पहले चरण की मतगणना से ही बढ़त पकड़ रखी थी. अंतिम चरण में 22758 वोट पाकर विजय पताका फहराया. वहीं समाजवादी पार्टी से दिबियापुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बीजेपी से उम्मीदवारी कर रहे उत्तर प्रदेश कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत को 473 वोट से हरा दिया. बिधूना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की दावेदारी कर रही रेखा वर्मा ने बीजेपी की रिया शाक्य को करीब 9 हजार वोटों से हरा दिया.
पढ़ेंः सीएम योगी की जीत पर राकेश टिकैत ने कसा तंज, कहा- बीजेपी को चुनाव जीतने में महारत हासिल है
औरैया सदर विधानसभा-
1- बीजेपी की गुड़िया कठेरिया को 88631 मत मिले.
2- सपा से जितेंद दोहरे को 66184 मत मिले.
3- बसपा से रवि शास्त्री दोहरे को 36159 मत मिले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप