औरैया: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े को लेकर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया था. इसको लेकर औरैया प्रशासन भी सजग दिख रहा है. प्रशासन ने शनिवार सुबह से ही कड़ाई बरतते हुए लोगों से सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने का आदेश दे दिया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को बाजार बंदी का आदेश दिया है. इसी क्रम में औरैया बाजार भी बंद है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस भी चौराहों पर तैनात है. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से अनावश्यक रूप से सडकों पर न घूमने की अपील कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. शनिवार की सुबह से ही शहर में सन्नाटा है. प्रशासन ने लोगों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है. शहर के सुभाष चौक, जेसीज चौराहा, तहसील चौराहा, सदर बाजार के साथ-साथ शहर की सभी दुकानें भी बंद हैं.
यूपी में कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर से तेजी देखी गई, जिसके बाद सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला किया. यूपी में कोरोना के 45,163 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.