औरैया: कहते हैं कि ज्ञान का कोई मोल नहीं होता, उसका कोई नाप तौल नहीं होता. क्योंकि ज्ञान वह कला है, जिसे ईश्वर का वरदान माना जाता है. वहीं अगर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकालकर कोई नि:शुल्क ज्ञान बांटने का कार्य करे, तो यह आम बात नहीं होनी चाहिए. हम आपको एक ऐसे ही सरकारी अफसर से मिलवाते हैं, जो सरकार को सेवा देने के साथ ही साथ गरीब और असहाय छात्रों को भी समय दे रहे हैं. यह गरीब छात्रों को तैयारी से जुड़े तमाम पहलुओं से रूबरू कराने का काम कर रहे हैं.
औरैया जिले में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस अनुपम शुक्ला ने कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सहूलियत देने की कोशिश की जा रही है. अनुपम शुक्ला ने दिबियापुर स्थित नगर पंचायत में हफ्ते के तीन दिन तक छात्रों को एक-एक घंटे तक फ्री क्लास देने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- फिर शुरू हुआ यातायात माह, क्या सब हैं बेहाल ? आइए जानें जिलों का हाल
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य है कि इन छात्रों का मनोबल बढ़ाया जाए और शिक्षण के क्षेत्र में नि:शुल्क जानकारी देकर उन्हें उनके मुकाम तक पहुंचने का रास्ता दिखाया जाए. एसडीएम अनुपम शुक्ल का कहना है कि वह दिबियापुर स्थित जीजीआईसी विद्यालय में भी समय देंगे, क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है कि वहां शिक्षक नहीं हैं.
वहीं उनकी क्लास में पहले दिन पढ़ने आये छात्रों का अनुभव भी काफी अच्छा मिला. छात्रों का कहना है कि उन्हें लगा कि जैसे एक बेहतरीन शिक्षक से मंहगी रकम लेकर उन्हें गाइड किया जाता है, बिल्कुल उसी तरह से आज उन्हें नि:शुल्क शिक्षण दिया गया.