औरैया: एक ओर जहां समूचे विश्व में कोरोना वायरस महामारी अपने पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारत सरकार इससे बचाव के लिए निरंतर प्रयासरत है. साथ ही भारत सरकार द्वारा जनहित में लिए गए कई कदमों को जनता सराहना कर रही है और निर्देशों का लगातार पालन भी कर रही है.
वहीं कोरोना से जंग जीतने की खातिर महिलाएं लगातार कदम से कदम मिला कर साथ दे रहीं हैं. ऐसी ही एक जिले की संस्था है सक्षम नान की. सक्षम संस्था की महिला पदाधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए घर में भारी तादात में मास्क तैयार किए जा रहे हैं.साथ ही गरीब असहाय लोगों तक निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य भी किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा