ETV Bharat / state

औरैया सड़क हादसा: डीसीएम चालक ने उठाया सच से पर्दा - 27 migrant labours died

यूपी के औरैया में बीते 16 मई को सड़क हादसे में 27 मजदूरों की मौत हो गई थी. हादसा डीसीएम और ट्राला के भिड़ंत से हुआ था. दोनो गाड़ियों में मजदूर बैठे थे. इस पूरी घटना की आप बीती डीसीएम चालक और एक मजदूर ने बतायी है. प्रवासी मजदूर ने बताया कि राजस्थान प्रशासन ने मदजूरों को डीसीएम में बिठाया था.

औरैया समाचार.
डीसीएम चालक.
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: जनपद में 16 मई को नेशनल हाईवे-19 पर हुये भीषण सड़क हादसे में 27 मजदूरों की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. हादसे में घायल डीसीएम के चालक ने पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. सैफई में भर्ती डीसीएम के ड्राइवर और ट्राला सवार घायल ने ही इस घटना की हकीकत से पर्दा उठाया है. ड्राइवर ने बताया कि रास्ते में डीसीएम और ट्राला में पुलिस ने ही प्रवासी मजदूरों को बिठाया था.

औरैया में 27 मजदूरों की मौत के मामले में जितना औरैया प्रशासन है, उतना ही राजस्थान पुलिस जिम्मेदार है. उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार है राजस्थान प्रशासन. ये खुलासा किया है हादसे में घायल डीसीएम चालक प्रताप और ट्राला मे बैठे हुये मजदूरों ने. घायलों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम में 6 सवारियां बैठी थीं. भरतपुर से पहले राजस्थान पुलिस ने चूने की बोरियों से लदे हुये ट्राला में 49 लोगों को जबरन बिठाया था.

औरैया प्रशासन सड़क हादसे में घायल एक प्रवासी मजदूर को इलाज करवाकर उसे घर भेजने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान मजदूर ने मीडिया को आप बीती सुनाई. मजदूर ने बताया कि उसे और कई अन्य लोगों को राजस्थान पुलिस ने डीसीएम में बिठाया गया था. इसके बाद ट्रक हादसे का शिकार हो गया.

औरैया: जनपद में 16 मई को नेशनल हाईवे-19 पर हुये भीषण सड़क हादसे में 27 मजदूरों की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. हादसे में घायल डीसीएम के चालक ने पुलिस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. सैफई में भर्ती डीसीएम के ड्राइवर और ट्राला सवार घायल ने ही इस घटना की हकीकत से पर्दा उठाया है. ड्राइवर ने बताया कि रास्ते में डीसीएम और ट्राला में पुलिस ने ही प्रवासी मजदूरों को बिठाया था.

औरैया में 27 मजदूरों की मौत के मामले में जितना औरैया प्रशासन है, उतना ही राजस्थान पुलिस जिम्मेदार है. उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार है राजस्थान प्रशासन. ये खुलासा किया है हादसे में घायल डीसीएम चालक प्रताप और ट्राला मे बैठे हुये मजदूरों ने. घायलों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम में 6 सवारियां बैठी थीं. भरतपुर से पहले राजस्थान पुलिस ने चूने की बोरियों से लदे हुये ट्राला में 49 लोगों को जबरन बिठाया था.

औरैया प्रशासन सड़क हादसे में घायल एक प्रवासी मजदूर को इलाज करवाकर उसे घर भेजने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान मजदूर ने मीडिया को आप बीती सुनाई. मजदूर ने बताया कि उसे और कई अन्य लोगों को राजस्थान पुलिस ने डीसीएम में बिठाया गया था. इसके बाद ट्रक हादसे का शिकार हो गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.