ETV Bharat / state

औरैया में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश फायरिंग में घायल और तीन गिरफ्तार - औरैया में पुलिस एनकाउंटर

बुधवार देर रात औरैया में पुलिस मुठभेड़ (police encounter in auraiya) हुई. औरैया में पुलिस एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को गालियां लगीं. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात का खुलासा किया.

Etv Bharat
औरैया में पुलिस एनकाउंटर
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Dec 1, 2022, 8:19 AM IST

औरैया: जनपद में 23 अक्टूबर को मिले लावारिस ट्रक के मामले में बीती देर रात बेला थाना क्षेत्र के पुरवासुजान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (police encounter in auraiya) हो गई. इसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. औरैया में पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी चारू निगम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण कर मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी बिधूना भेजा गया.

जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

दरअसल 23 अक्टूबर को औरैया पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद के बेला थाना के अंतर्गत एक ट्रक बीते कुछ दिनों से लावारिस खड़ा हुआ है ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर लापता है. सूचना मिलते ही औरैया एसपी चारू निगम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मामले के खुलासे को लेकर कई टीमें गठित कर दी थी. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि यह ट्रक जनपद झांसी के मऊरानीपुर से गुजरात के लिए निकला था. जिसका मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रक में लगा जीपीएस डिवाइस भी बंद हो गया था. इसके बाद ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक व कंडक्टर से आपस में बातचीत ना होने के कारण ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की हत्या की आशंका भी जताई थी.

इसके बाद औरैया जनपद में लावारिस हालत में मिले इस ट्रक के बाद औरैया पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में एसपी चारू निगम समेत फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसमे पुलिस को न तो ट्रक में लदी मूंगफली मिली और ना ही ट्रक के चालक और कंडक्टर मिले. जिस पर टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस की मदद से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था.

वही बीती रात औरैया पुलिस को सूचना मिली कि घटना में चयनित हुए 3 लोग औरैया जनपद के बेला थाना के अंतर्गत पूर्वा सुजान के जंगलों में ट्रक में से गायब मूंगफली से भरे बोरों को बेचने के लिए मौजूद हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया. तो बाइक पर सवार उस्मान और बारिश ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर कई राउंड फायर कर दिए. जिस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस की तरफ से भी हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. और तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ट्रक चालक की गला घोंटकर कर हत्या: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी में ट्रक के ड्राइवर अरुण सिंह पुत्र जुगनी लाल को बहला-फुसलाकर ट्रक से नीचे उतार लिया और गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

औरैया में पुलिस एनकाउंटर की सूचना पर मौके पर पहुंची है एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद के बेला थाना अंतर्गत बीती 23 अक्टूबर को एक सूचना मिली थी कि बीते कुछ दिनों से एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ है जिस पर मौके पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि यह ट्रक जनपद मऊरानीपुर से मूंगफली लादकर निकला हुआ था और कई दिनों से लापता था. जिसके चालक और परिचालक दोनों लापता थे. जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से चिन्हित किए 5 लोगों को खोज शुरू कर दी थी.

इसके बाद बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लावारिस मिले ट्रक से संबंधित 5 लोग बेला थाना अंतर्गत पुरवा सुजान के जंगलों में ट्रक से गायब हुई मूंगफली के बोरों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर पकड़ने का प्रयास किया. जिस पर बाइक पर सवार उस्मान और बारिश ने पुलिस पर तीन राउंड फायर कर दिए.

अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी 5 गोलियां चलाई. जिसमें से उस्मान और बारिश के पैर में गोली लग गई. और वह घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया. इसके साथ ही इस मुठभेड़ में तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए है. जिनके ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रक चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- संत कबीर नगर डीएम पर उनके ससुर ने बेटी को छोड़ने का लगाया आरोप, जानें वजह

औरैया: जनपद में 23 अक्टूबर को मिले लावारिस ट्रक के मामले में बीती देर रात बेला थाना क्षेत्र के पुरवासुजान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (police encounter in auraiya) हो गई. इसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. औरैया में पुलिस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही औरैया एसपी चारू निगम मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का निरीक्षण कर मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी बिधूना भेजा गया.

जानकारी देतीं एसपी चारू निगम

दरअसल 23 अक्टूबर को औरैया पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद के बेला थाना के अंतर्गत एक ट्रक बीते कुछ दिनों से लावारिस खड़ा हुआ है ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर लापता है. सूचना मिलते ही औरैया एसपी चारू निगम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मामले के खुलासे को लेकर कई टीमें गठित कर दी थी. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि यह ट्रक जनपद झांसी के मऊरानीपुर से गुजरात के लिए निकला था. जिसका मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रक में लगा जीपीएस डिवाइस भी बंद हो गया था. इसके बाद ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक व कंडक्टर से आपस में बातचीत ना होने के कारण ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की हत्या की आशंका भी जताई थी.

इसके बाद औरैया जनपद में लावारिस हालत में मिले इस ट्रक के बाद औरैया पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में एसपी चारू निगम समेत फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसमे पुलिस को न तो ट्रक में लदी मूंगफली मिली और ना ही ट्रक के चालक और कंडक्टर मिले. जिस पर टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस की मदद से कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था.

वही बीती रात औरैया पुलिस को सूचना मिली कि घटना में चयनित हुए 3 लोग औरैया जनपद के बेला थाना के अंतर्गत पूर्वा सुजान के जंगलों में ट्रक में से गायब मूंगफली से भरे बोरों को बेचने के लिए मौजूद हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया. तो बाइक पर सवार उस्मान और बारिश ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर कई राउंड फायर कर दिए. जिस पर जवाबी कार्यवाही में पुलिस की तरफ से भी हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. और तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ट्रक चालक की गला घोंटकर कर हत्या: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी में ट्रक के ड्राइवर अरुण सिंह पुत्र जुगनी लाल को बहला-फुसलाकर ट्रक से नीचे उतार लिया और गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

औरैया में पुलिस एनकाउंटर की सूचना पर मौके पर पहुंची है एसपी चारू निगम ने बताया कि जनपद के बेला थाना अंतर्गत बीती 23 अक्टूबर को एक सूचना मिली थी कि बीते कुछ दिनों से एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ है जिस पर मौके पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला कि यह ट्रक जनपद मऊरानीपुर से मूंगफली लादकर निकला हुआ था और कई दिनों से लापता था. जिसके चालक और परिचालक दोनों लापता थे. जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से चिन्हित किए 5 लोगों को खोज शुरू कर दी थी.

इसके बाद बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लावारिस मिले ट्रक से संबंधित 5 लोग बेला थाना अंतर्गत पुरवा सुजान के जंगलों में ट्रक से गायब हुई मूंगफली के बोरों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर पकड़ने का प्रयास किया. जिस पर बाइक पर सवार उस्मान और बारिश ने पुलिस पर तीन राउंड फायर कर दिए.

अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी 5 गोलियां चलाई. जिसमें से उस्मान और बारिश के पैर में गोली लग गई. और वह घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया. इसके साथ ही इस मुठभेड़ में तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए है. जिनके ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रक चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- संत कबीर नगर डीएम पर उनके ससुर ने बेटी को छोड़ने का लगाया आरोप, जानें वजह

Last Updated : Dec 1, 2022, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.