औरैयाः एनटीपीसी की नैगम संस्था द्वारा कोरोना वायरस के स्कैनिंग हेतु आवश्यक किट अपर जिलाधिकारी को दिया गया है. नैगम संस्था की ओर से VTM एवं थर्मल स्कैनर जांच किट अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा गया. इनमें 2 थर्मल स्कैनर व 140 वायरस ट्रांसपेरेसन मीडियम सेट शामिल है.
एनटीपीसी की नैगम सामाजिक संस्था सीएसआर जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मदद करती रही है. इस संस्था ने लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने में भी योगदान दिया है. इसके पहले भी संस्था द्वारा खाद्य सामग्री से लेकर हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि भी वितरित किया जा चुका हैं.
औरैयाः NTPC की नैगम सामाजिक संस्था ने जिला प्रशासन को दिया थर्मल स्कैनर किट - NTPC
औरैया में एनटीपीसी की नैगम संस्था ने कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को उपकरण उपलब्ध कराया है. इसमें थर्मल स्कैनर व VTM किट शामिल है.
औरैयाः एनटीपीसी की नैगम संस्था द्वारा कोरोना वायरस के स्कैनिंग हेतु आवश्यक किट अपर जिलाधिकारी को दिया गया है. नैगम संस्था की ओर से VTM एवं थर्मल स्कैनर जांच किट अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा गया. इनमें 2 थर्मल स्कैनर व 140 वायरस ट्रांसपेरेसन मीडियम सेट शामिल है.
एनटीपीसी की नैगम सामाजिक संस्था सीएसआर जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मदद करती रही है. इस संस्था ने लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने में भी योगदान दिया है. इसके पहले भी संस्था द्वारा खाद्य सामग्री से लेकर हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि भी वितरित किया जा चुका हैं.