ETV Bharat / state

औरैया में सरकारी अस्पताल का वीडियो आया सामने, खून से लथपथ नवजात मिलने पर हड़कंप

औरैया में सरकारी अस्पताल का वीडियो सामने आया है. यहां अस्पताल परिसर में नवजात खून से लथपथ मिला. नवजात की मौत हो गयी और महिला का इलाज हो रहा है.

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 4:15 PM IST

औरैया: मंगलवार सुबह औरैया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करने वाला वीडियो सामने आया. ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली परिसर में एक नवजात खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. विभागीय अधिकारी शुरुआत में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस नवजात की मौत हो गयी और महिला का अब भी इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अचानक सक्रिय हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ औरैया डॉ. अर्चना श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला का हाल जाना. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि उनको सुबह सूचना मिली थी कि सुबह स्टाफ नर्स को एक महिला शिशु के साथ शौचालय में दिखायी पड़ी.

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो आया सामने
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी

डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि नवजात की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उसको एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) रेफर कर दिया गया था और वहां भर्ती कराया गया था. महिला को 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में भर्ती किया गया. शुरुआत में महिला ने अपना पता बताने में आनाकानी की.

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में निरीक्षण करती मुख्य चिकित्साधिकारी
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में निरीक्षण करती मुख्य चिकित्साधिकारी

बच्चे की मां फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसका तलाक हो चुका है. उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गयी. हमने पुलिस को सूचना दी है. महिला पूरी तरह स्वस्थ है. बच्चा और जच्चा अस्पताल के शौचालय में मिले थे.

वहीं औरैया मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात खून से लथपथ था. उसकी हालत बहुत नाजुक थी. इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैया: मंगलवार सुबह औरैया स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करने वाला वीडियो सामने आया. ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली परिसर में एक नवजात खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. विभागीय अधिकारी शुरुआत में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. इस नवजात की मौत हो गयी और महिला का अब भी इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अचानक सक्रिय हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ औरैया डॉ. अर्चना श्रीवास्तव भी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला का हाल जाना. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि उनको सुबह सूचना मिली थी कि सुबह स्टाफ नर्स को एक महिला शिशु के साथ शौचालय में दिखायी पड़ी.

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो आया सामने
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली का वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी

डॉ. कुलदीप यादव ने कहा कि नवजात की हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उसको एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) रेफर कर दिया गया था और वहां भर्ती कराया गया था. महिला को 100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में भर्ती किया गया. शुरुआत में महिला ने अपना पता बताने में आनाकानी की.

100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में निरीक्षण करती मुख्य चिकित्साधिकारी
100 शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली में निरीक्षण करती मुख्य चिकित्साधिकारी

बच्चे की मां फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसका तलाक हो चुका है. उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गयी. हमने पुलिस को सूचना दी है. महिला पूरी तरह स्वस्थ है. बच्चा और जच्चा अस्पताल के शौचालय में मिले थे.

वहीं औरैया मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात खून से लथपथ था. उसकी हालत बहुत नाजुक थी. इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 21, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.